मैनपाट के सात दिवसीय कार्यक्रम में पहुंचे सरगुजा प्रकोष्ठ के संगठक एस एन पाण्डेय

0

मैनपाट मनीष चौबे हिंद स्वराष्ट्र समाचारपत्र सरगुजा जिला के एनएसएस प्रकोष्ठ के जिला संगठक श्री एसएन पाण्डेय जी का 7 दिवसीय विशेष शिविर के छठवीं दिवस पर आगमन ठीक 1 बजे हुआ सबसे पहले श्री पाण्डेय जी ने बच्चों से रूबरू हुए तत्पश्चात 1:30 बजे आश्रम उड़मकेला में शिविर स्थल पर आकस्मिक बैठक आहूत की गई जिसमें हायर सेकेंडरी बन्दना के समस्त स्टाफ विधायक प्रतिनिधि सबलदास एसएमडीसी के अध्यक्ष कृष्ण मनोहर जी प्राचार्य एवम एनएसएस संरक्षक श्री बनवारी राम भगत का आगमन हुआ शिविर में पाण्डेय जी द्वारा एनएसएस के स्वयंसेवकों से सात दिवसीय शिविर के बारे में पूछा स्वयंसेवकों ने उन्हें अपने जवाब से संतुष्ट किया और भविष्य में भी आगे आने हेतु आमंत्रित किया श्री पाण्डेय जी द्वारा स्वामी जी के जीवन दर्शन एवं वर्तमान परिपेक्ष में स्वयंसेवकों की महत्ता पर काफी प्रेरणा स्पद विचार रखे जिन्हें सभी ने करतल ध्वनि के साथ सराहा अन्य आगंतुकों द्वारा भी आज के परिपेक्ष में स्वयंसेवक की आवश्यकता एवं महत्व पर प्रकाश डालें और जीवन में परोपकार की भावना को अपनाने की लिए कहा संरक्षक एवं प्राचार्य जी द्वारा बच्चों को अपने कर्तव्य पथ पर अडिग रहने हेतु प्रोत्साहित किए एवं आभार प्रदर्शन किए कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी श्री राम कुमार गुप्ता श्रीमती जीरा यादव एवं श्रीमती सीमा द्वारा किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here