उल्टापानी मे पर्यटन विकास को गति देने सड़क, सामुदायिक शौचालय तथा शेड निर्माण सहित लगेंगे हाई मास्ट लाईट
खाद्य मंत्री ने उल्टापानी का निरीक्षण कर दिए निर्देश
सड़क नवीनीकरण हेतु किया भूमिपूजन

0
????????????????????????????????????

मनीष चौबे मैनपाट हिंद स्वराष्ट्र समाचारपत्र विकासखण्ड के ग्राम पंचायत बिसरपानी स्थित पर्यटन स्थल उल्टापानी में पर्यटन विकास को गति देने के लिए सड़क, सामुदायिक शौचालय, पेयजल, शेड निर्माण के साथ ही हाईमास्ट लाईट भी लगाए जाएंगे। छत्तीसगढ़ शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री अमरजीत भगत ने रविवार को उल्टापानी का निरीक्षण कर वहां पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए आवश्यक विकास कार्यों का कार्ययोजना बनाने अधिकारियों को निर्देशित किया। इस दौरान बिसरपानी के अटल चौक से मछली नदी तक 5.7 किलोमीटर सड़क नवीनीकरण हेतु भूमिपूजन भी किया गया।
खाद्य मंत्री ने उल्टापानी में ग्राम पंचायत द्वारा निर्मित सामुदायिक शौचालय को मरम्मत कर बेहतर करने तथा पानी की व्यवस्था हेतु बोर खनन करने कहा। उन्होंने पर्यटकों के बैठने के लिए शेड एवं पैगोडा निर्माण के साथ ही हाईमास्ट लाईट लगाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही ढलान की ओर उतरने के लिए कई स्थानों पर सीढ़ी बनाने तथा मिट्टी के कटाव को रोकने के लिए रिटेंनिंगवॉल बनाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने पर्यटकों के लिए वाहन पार्किंग की व्यवस्था के लिए जमीन का समतलीकरण कराने कहा। खाद्य मंत्री ने उल्टापानी में विभिन्न निर्माण कार्यों के कार्ययोजना तैयार करने के लिए एसडीएम, जनपद सीईओ तथा वन विभाग के अधिकारियों को बैठक करने के निर्देश दिए।
एयरपोर्ट का निरीक्षण- खाद्य मंत्री ने दरिमा स्थित मां महामाया एयरपोर्ट के उन्नयन कार्यों का निरीक्षण कर तय समय में कार्य पूरा करने के लिए ठेकेदार से तेजी से कार्य कराने के निर्देश दिए। उन्होंने शासकीय स्कूल की शिफ्टिंग होने के पश्चात नए शासकीय भवन उपलब्ध कराने के लिए डीएमफ से स्वीकृत कराने के निर्देश दिए। इसके पश्चात खाद्य मंत्री ने नवानगर बाजार के पास पीएमजीएसवाई द्वारा निर्मित पुल का निरीक्षण किया एवं पुल के जर्जर होने पर पुनः निर्माण करने तथा नवानगर सड़क का नवीनीकरण कराने के निर्देश दिए। इसी प्रकार नवानगर उप स्वास्थय केन्द्र तक पक्का सड़क बनाने के भी निर्देश दिए।इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ गांव सेवा आयोग सदस्य अटल बिहारी यादव महामंत्री बालेश्वर यादव मंत्री प्रतिनिधि गणेश सोनी लकी सोनी, गोल्डी सोनी , विकास खंड शिक्षा अधिकारी एस डी पांडे एवम सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी तज्जमुल हसन, सतीश तिवारी बी आर सी एवं भारी संख्या में ग्रामीण एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here