अम्बिकापुर : ओमिक्रॉन के खतरे के बीच आर्मी जवान समेत विदेश से लौटे 4 लोग …

0

अम्बिकापुर :– कोरोना के नए वैरियंट ओमिक्रॉन की एंट्री भारत में हो चुकी है। यह कोरोना वायरस से काफी खतरनाक बताया जा रहा है। दक्षिण अफ्रीका में इस वैरियंट ने ज्यादा लोगों को अपनी चपेट में लिया है। दक्षिण अफ्रीका सहित दूसरे देशों से भारत आने वाले लोगों पर भी सरकार द्वारा कड़ी नजर रखी जा रही है। पूरी सतर्कता बरती जा रही है कि इस वैरियंट की चपेट में कोई न आए। ओमिक्रॉन (Omicron) के खतरे के बीच छत्तीसगढ़ में भी 217 लोग विदेश से लौटे हैं। सभी को टेस कर आरटी-पीसीआर जांच की गई है और 8 दिन के लिए होम आइसोलेट किया गया है। इधर अंबिकापुर के भी 4 लोगों के विदेश से लौटने की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया। इसमें एक सेना का जवान तथा पति-पत्नी व बेटी शामिल हैं।

आर्मी जवान के अलावा पति-पत्नी व बेटी शामिल
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक अंबिकापुर के जिन 4 लोगों के विदेश से लौटने की सूचना मिली है उनमें आर्मी का जवान के अलावा पति-पत्नी व बेटी शामिल हैं। इनमें से एक ही परिवार की पत्नी व बेटी रायपुर में हैं जबकि पति अंबिकापुर लौटा है। रायपुर स्वास्थ्य विभाग ने पत्नी व बेटी का आरटीपीसीआर (RT-PCR Test) जांच किया है, जबकि यहां भी स्वास्थ्य विभाग ने पति की जांच की है।
इसके अलावा एक सेना का जवान भी अंबिकापुर लौटा है, वह यूएई गया था। स्वास्थ्य विभाग (Health Department) द्वारा उसे भी ट्रेस कर लिया गया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा अंबिकापुर पहुंचे दोनों को 8 दिन के लिए होम आइसोलेट कर दिया गया है, जबकि 2 को रायपुर में होम आइसोलेट किया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने यह भी बताया कि सभी विदेश से बैंगलोर हवाई अड्डे पर उतरे थे, यहां भी उनकी आरटीपीसीआर जांच हुई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here