मनीष चौबे मैनपाट। (हिंद स्वराष्ट्र समाचार पत्र) विकास खंड लघु स्तरीय युवा महोत्सव मैनपाट में विकासखंड स्तरीय एवं छात्रों के कौशल परीक्षण एवं दक्षता विकास को लेकर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था विकास खंड शिक्षा अधिकारी एस डी पांडे के नेतृत्व में किया गया जिसमें सभी विद्यालय एवं ग्राम पंचायत से प्रतिभागी भाग लिए , विकासखंड मैनपाट के सभी स्कूलों से चयनित छात्र छात्राएं भाग लिए उक्त योजना में कबड्डी ,खो खो ,एकांकी ,नाटक करमा ,लोकनृत्य ,कबाड़ से जुगाड़ ,निबंध ,चित्रकला ,सुआ
नित्य ,हारमोनियम ,ढोलक लोकनीति ,गिरी दौड़ ,आदि कौशल के प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के छाया चित्र पर दीप प्रज्वलित के साथ शुरू किया गया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी तजमुल हसन ने कहा कि प्रतियोगिता से आत्मविश्वास बढ़ता है सभी बच्चों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए ब्लाक जिला राज्य का नाम रोशन करें ऐसी शुभकामना दी विकास खंड लघु स्तरीय युवा महोत्सव के अंतर्गत आयोजित प्रतियोगिता छात्रों के स्तर के दक्षता का आकलन ही है कबड्डी बालक एकलव्य विजेता, डांग बूढ़ा उपविजेता ,कबड्डी बालिका नर्मदा पुर विजेता, हायर सेकेंडरी स्कूल राजापुर उपविजेता खो-खो बालिका ,हायर सेकेंडरी स्कूल नर्मदा पुर ,सेंट जोसेफ भैसा खार उपविजेता ,एकांकी नाटक, शासकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय कमलेश्वरपुर प्रथम खो-खो बालक ,एकलव्य विजेता, नर्मदा पूर्व विजेता ,चित्रकला कु ऐश्वर्या केस प्रथम , कु श्वेता द्वितीय ,कुउर्मिला माझी तृतीय सु आ नृत्य शासकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय कमलेश्वरपुर पथम, कस्तूरबा गांधी द्वितीय, हारमोनियम राजेश यादव प्रथम, दोलक जमुना यादव प्रथम, कर्मवीर यादव द्वितीय ,लोकगीत डांग बूढ़ा प्रथम ,शासकीय हाई स्कूल उरंगा द्वितीय कस्तूरबा गांधी तृतीय, गेडी दौड़ कु अगस्तिना लकड़ा प्रथमं, कु ऐश्वर्या खेस द्वितीय ,कर मा सुपरस्टार डांग बूढ़ा प्रथम , डांग बूढ़ा पटेल पारा द्वितीय , जाम डोड़ी तृतीय, सेंट जोसेफ तृतीय, लोक नृत्य ,सेंट जोसेफ भैंसा खार प्रथम ,शासकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय राजापुर द्वितीय, कस्तूरबा गांधी विद्यालय नर्मदा पुर तृतीय, कबाड़ से जुगाड़, कस्तूरबा गांधी विद्यालय नर्मदा पुर प्रथम, निबंध कुमारी आरती यादव प्रथम, कुमारी प्रीति यादव द्वितीय , किविजप्रतियोगिता कुमारी साधना कस्तूरबा प्रथम, कुमारी आरती यादव कमलेश्वरपुर द्वितीय कुमारी प्रीति एक का नर्मदा पुर तृतीय, स्थान पर रहे कार्यक्रम का संचालन का जेश घोष ने किया मुख्य अतिथि के रूप में अटल बिहारी यादव गौ सेवा आयोग सदस्य नागेश्वर यादव महामंत्री कांग्रेस कार्यक्रम को सुचारू एवं सफल बनाने हेतु तजमुल हसन एबीईओ , सतीश तिवारी बीआरसी ,अनिलेश तिवारी बीआर पी ,विनय सागर मंडल संयोजक श्यामसुंदर भारद्वाज, देवेंद्र पांडे , काजेश घोष ,अजय श्रीवास्तव ,विमल तिग्गा ,संजय एक का शंभू राम कल्प देव यादव , जुगसाय मींज अनिल नामदेव, शब्बीर हुसैन लोक नारायण महंत ,गजानन दास महंत ,लोकनाथ चौहान , श्रीनिवास, रूपेश गुप्ता, सतीश किंडो, सोम नाथ शाहू आईटीआई, गनपत केवट, मनोज यादव, मैनेजर पैकरा, मंतोस यादव,