मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया से जोड़ने निकाली गई जागरूकता रैली

0

मनीष चौबे हिंद (स्वराष्ट्र समाचार पत्र)

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजीव कुमार झा के मार्गदर्शन में स्वीप प्लान कमेटी व समाज कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वाधान में मतदाता जागरूकता व युवओं के साथ-साथ शहरी मतदाताओं, दिव्यांग मतदाता तथा तृतीय लिंग के मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया के जोड़ने के उद्देश्य से विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अवसर पर 24 नवम्बर का दिव्यांग, जनशिक्षण संस्थान , लाइवलीहुड कॉलेज के प्रशिक्षार्थियों एवं तृतीय लिंग के मतदाताओं की जागरूकता रैली निकाली गई। इस रैली में सम्मिलित व्यक्तियों ने बैनर, तख्ती एवं नारों की उदघोषणा कर लोगों को जागरूक किया । शहरी, दिव्यांग एवं तृतीय लिंग मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से कलेक्टोरेट परिसर से जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी सी.एस. पैकरा ने जानकारी देते हुए बताया कि सरगुजा जिले में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2022 1 नवम्बर से 30 नवम्बर 2021 तक प्रत्येक मतदान केन्द्र में क्रियान्वित किया जा रहा है। इस अवधि में मतदान केन्द्र में बी.एल.ओ. एवं अविहित अधिकारी कार्यालयीन समय पर 1 जनवरी 2022 को जिनकी आयु 18 वर्ष पूर्ण हो गई हो उनका नाम मतदाता सूची में जोड़े जाने हेतु फॉर्म 06 के साथ उपस्थित रहते हैं, उन्होंने 18 वर्ष पूर्ण कर चूके सभी युवाओं को अपना नाम फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली में जुड़वाने हेतु अपील की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here