वन विभाग द्वारा 3 माह पूर्ण हो जाने के बावजूद नहीं दिया गया राष्ट्रीय मानव अधिकार संगठन के सूचना के अधिकार के पत्रों का जवाब…

0

मनेंद्रगढ़ :– वन विभाग मनेंद्रगढ़ द्वारा राष्ट्रीय मानव अधिकार संगठन के द्वारा मांगे गए सूचना के अधिकार के पत्रों का जवाब तीन माह पूर्ण होने के बाद भी नहीं दिया जा रहा है। वन विभाग मनेंद्रगढ़ के द्वारा एक सार्वजनिक मंदिर सिद्ध बाबा का घाटी हनुमान मंदिर एवं शिव मंदिर के अधिकारों की जानकारी हेतु सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत सूचना मांगी गई थी, जिसकी सूचना एवं जानकारी जन सूचना अधिकारी हीरालाल सेन डीएफओ जन सूचना अधिकारी विवेकानंद झा के द्वारा नहीं दिया जा रहा है जबकि उक्त मंदिर में अपराधिक तरीके से घुसे संकट मोचन समिति के द्वारा मंदिर की अखंडता को 7/1/2021 को तोड़ा गया, बिना किसी अनुमति के यह कार्य किया गया जबकि यह भूमि वन विभाग के अंतर्गत आती है, इस जगह पर पेड़ पौधे भी काटे गए जिससे राजस्व की हानि भी हुई। इनके द्वारा महिला साध्वी के ऊपर अनेक अत्याचार किया गया उनके अधिकारों का हनन किया गया। इस मामले की जानकारी वन विभाग को भी दिया गया जिसके तहत रिकार्डो की जानकारी मांगी गई थी जो आज तक प्रदाय है जिसे प्रथम अभिलेख में उन्होंने स्वीकार किया है कि रिकार्डो की छानबीन की जा रही जैसे ही हमें प्राप्त होंगे आप की ओर अग्रसर कर दिए जाएंगे जब कि आज तक इस मामले की कोई जानकारी प्रदान नही की गई हैं। राष्ट्रीय मानव अधिकार संगठन द्वारा मांगी गई जानकारी 1 माह के भीतर प्रदान करने की मांग की गई हैं अन्यथा वे विवश होकर न्यायालय की ओर शरण लेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here