अम्बिकापुर भारतीय जनता पार्टी जिला सरगुजा के तृतीय कार्यसमिति की महत्वपूर्ण बैठक संकल्प भवन भाजपा कार्यालय अंबिकापुर में केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह के मुख्य आतिथ्य एवं पूर्व मंत्री छत्तीसगढ़ भैया लाल राजवाड़े व भाजपा जिला प्रभारी ज्योति नंद दुबे के विशिष्ट आतिथ्य तथा भाजपा जिला अध्यक्ष ललन प्रताप सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर जिला कार्यसमिति बैठक को संबोधित करते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार ने पेट्रोल और डीजल के वैट में 1 प्रतिशत और 2 प्रतिशत कमी का ढोंग करके छत्तीसगढ़ की जनता के साथ घटिया मजाक किया है, यह मजाक आने वाले समय में कांग्रेस को भारी पड़ेगा। आगे उन्होंने कहा कि हमारी मोदी सरकार ने पिछले 7 वर्षों में देश की आम जनता की भलाई के लिए जितने काम किए हैं उतने कांग्रेसी सरकारों के 60-70 सालों में भी नहीं हुए। प्रधानमंत्री मोदी जी के कार्य कुशलता दूरदर्शिता तथा दृढ़ संकल्प के कारण ही हम कोरोना महामारी के खिलाफ मजबूती से लड़ सके है, भारत जैसे बड़ी जनसंख्या वाले देश में टीकाकरण का विश्व रिकार्ड बनना इसका उदाहरण है।
इस अवसर पर कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री भैया लाल राजवाड़े में कहा कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार भाजपा के रमन सरकार के समय हुए कार्यों को अपना बता कर फोटो खींच खींच वाहवाही लूट रही है, भूपेश के राज्य में गांव गरीब किसान मजदूर सभी शोषण के शिकार हैं, जनता त्रस्त है और इस सरकार का जाना निश्चित है।
इस अवसर पर भाजपा जिला प्रभारी ज्योति नंद दुबे ने सभी मंडलों से संगठनात्मक वृत्त लेते हुए कहा कि हम बूथ स्तर पर जितने सक्रिय और मजबूत होंगे चुनाव परिणाम उतने ही हमारे पक्ष में होंगे, राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का निर्देश है कि 25 दिसंबर तक बूथ स्तर की समितियों का सत्यापन सुनिश्चित हो।
इस अवसर पर अपने स्वागत उद्बोधन में भाजपा जिला अध्यक्ष ललन प्रताप सिंह ने कहा कि सरगुजा भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता परिवर्तन के लिए संघर्ष करने को तैयार है, 2023 में सरगुजा में कमल खिलेगा।
इस अवसर पर पिछड़ा वर्ग मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश ने कहा कि छत्तीसगढ़ कि कांग्रेस सरकार को बने 3 साल हो चुके हैं भारी बहुमत से सत्ता में आने वाली यह सरकार जन आकांक्षाओं के विपरीत काम कर रही है, इस सरकार की पहचान बदला लेने वाली सरकार तथा फर्जी मामलों में फंसाने वाली सरकार की बन चुकी है।
इस अवसर पर वरिष्ठ नेता मेजर अनिल सिंह ने कहा कि किसानों को लेकर देश में बहुत बड़ा षड्यंत्र रचा जा रहा है, विदेशी ताकतें किसान आंदोलन की आड़ में मोदी सरकार को बदनाम करना चाहती है ऐसी देश विरोधी ताकतों को रोकने के लिए मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना होगा।
इस अवसर पर पूर्व सांसद कमलभान सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल के टैक्स में कमी एक दिखावा है, जनता इनकी नियत को समझ चुकी है।
इस अवसर पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंह देव ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार की जन विरोधी नीतियों ने 3 साल में प्रदेश को आतंक, गुंडागर्दी , रेत माफिया , शराब माफिया, कोल माफिया और भू माफिया का गढ़ बना दिया है, ऐसी अराजक सरकार से भाजपा कार्यकर्ताओं को भिड़ने के लिए कमर कसना है।
कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री अभिमन्यु गुप्ता एवं देवनाथ सिंह पैकरा ने संयुक्त रूप से किया तथा आभार प्रदर्शन भाजपा मंडल अध्यक्ष मधुसूदन शुक्ला ने किया।
इस अवसर पर नगर निगम नेता प्रतिपक्ष प्रबोध मिंज, त्रिलोक कपूर कुशवाहा, विजय नाथ सिंह, भारत सिंह सिसोदिया, फुलेश्वरी सिंह, अंबिकेश केसरी, कर्ताराम गुप्ता विनोद हर्ष, आलोक दुबे, अरुणा सिंह, डी के पुरिया, मंजूषा भगत, मुरारी लाल बंसल, मुनेश राजवाड़े, राधे श्याम ठाकुर, रोशन गुप्ता, संतोष दास, रूपेश दुबे, मनोज गुप्ता, विकास पांडे, विजय व्यापारी, प्रभात खलखो, अभिषेक शर्मा संजय सोनी रवी जयसवाल विश्व विजय सिंह तोमर रामप्रवेश पांडे अजय प्रताप सिंह सर्वेश तिवारी दुर्गा शंकर दास जन्मेजय मिश्रा हरपाल सिंह अनिल अग्रवाल सोमनाथ सिंह दिनेश शुक्ला कैलाश ठाकुर विनोद दुबे जमुना यादव राजेंद्र जयसवाल कैलाश मिश्रा राज बहादुर शास्त्री अनुज एक्का, तजिंदर बग्गा छोटू थामस दीपक तोमर प्रेमानंद तिग्गा, मनोज अंसारी हरमिंदर टिन्नी अवधेश सोनकर दीपक गर्ग, अनामिका पैकरा, किरण सोनी, सोनू तिग्गा, दीक्षा अग्रवाल, प्रिया सिंह, संजू वर्मा, पूनम टेकाम, अनिल सिंह, राजूराम, श्रवण दास, रजनीश पांडे, चंद्रिका यादव, धनाराम नागेश, भारत भूषण तिवारी, राम केश्वर राजवाड़, राजेश अग्रवाल, शैल्लू सिंह, अमरजीत छाबड़ा, निर्मल पांडे , विनोद जयसवाल, रोचक गुप्ता, वीर सोनी, शानू कश्यप तथा सुमित मिश्रा सहित अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।