मनीष चौबे मैनपाट के ग्राम कोट में 39 गरीब परिवारों का राशन कार्ड विभागीय त्रुटि की वजह से ए पी एल बन गया था जिससे वे सभी परिवार राशन नहीं ले पा रहे थे। इसकी शिकायत ग्राम वासियों ने ग्राम पंचायत कोट के उपसरपंच लक्की सोनी से की तो उपसरपंच लक्की सोनी ने कुछ दिनों पहले विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर आए खाद्य संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत से इस बात पर चर्चा की। जिसपर मंत्री ने तत्काल ग्राम कोर्ट के 39 परिवारों को एपीएल राशन कार्ड बनवाने का आश्वासन दिया एवं छूटे हुए परिवारों का नाम भी राशन कार्ड में जुड़वाया। कल ग्राम कोट में लकी सोनी के द्वारा 39 परिवारों को बीपीएल राशन कार्ड का वितरण किया गया, जिससे ग्राम पंचायत के गरीब परिवार के लोगों को कम दर पर राशन प्राप्त होने लगा है यह एक सराहनीय पालन है जिसमें उपसरपंच लक्की सोनी एवं खाद्य एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने अपनी सराहनीय भूमिका निभाई है।