धमतरी :– ड्यूटी से लौट रहे दो शिक्षकों की पिकअप वाहन पुल के नीचे गिर गई है। हादसे में वाहन में सवार दो प्रशिक्षित अधिकारी शिक्षकों की मौत हो गई है। वहीं एक अन्य गंभीर है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार आज दोपहर किसी काम से कुरूद आईआईटी के प्रशिक्षण अधिकारी रतन बसाक 50 वर्ष और अभिषेक ठाकुर 34 वर्ष मगरलोड़ आये हुये थे वही शाम को दोनों सरकारी पिकअप वाहन से लौट रहे थे। इसी दौरान शाम के करीब 6 बजे उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर मेघा पुल से नीचे गिर गई। हादसे में दोनों शिक्षकों की मौत हो गई वहीं एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।