अम्बिकापुर :– मेडिकल कॉलेज से एक ऐसी खबर सामने आई हैं जिसमे इंसानियत को भी शर्मसार कर दिया हैं। परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर आरोप लगाया हैं कि बुखार और लो बीपी की समस्या से अस्पताल में भर्ती हुई महिला को 2 दिन से लगातार बार बार पानी मांगने पर भी पानी नही दिया गया अंततः प्यास से व्याकुल महिला ने अपना दम तोड़ दिया।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार दरिमा थाना अंर्तगत ग्राम करजी शिवपुर निवासी 22 वर्षीय मायावती पति रामानंद यादव की तबियत शनिवार की शाम को अचानक खराब हो गई थी उसे तेज बुखार के साथ ही उसका ब्लड प्रेशर भी लो हो गया था जिसपर परिजनों द्वारा शाम 6 बजे महिला को उपचार के लिए मेडिकल कालेज अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया था। परिजनों के अनुसार जब महिला को अस्पताल में लाया गया तब से वह पीने के लिए पानी की मांग कर रही थी परन्तु महिला को देखने आए चिकित्सक व स्टाफ नर्स ने पानी देने से मना कर दिया।
महिला की बिगड़ती हालत को देखते हुए परिजनों द्वारा नर्स से डॉक्टर को बुलाने की बात भी कही गई जिसपर नर्स द्वारा डॉक्टर की अनुपस्थिति में खुद को ही डॉक्टर बताया गया। साथ ही जो बोलना हैं मुझे बोलो बोलकर डॉक्टर को बुलाने से इंकार कर दिया गया। महिला द्वारा बार बार पानी मांगने के बाद भी स्टाफ नर्स का दिल नहीं पसीजा नर्स द्वारा महिला को पानी नही दिया गया। जब परिजनों द्वारा महिला को पानी लाकर देने की कोशिश की गई तो नर्स द्वारा परिजनों को भी डांटा फटकारा गया और पानी देने से मना किया गया। आखिरकार प्यास से व्याकुल महिला की पानी न मिलने के कारण मौत हो जाती हैं।
Home सरगुजा संभाग अम्बिकापुर अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज की इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना,,, 2 दिन...