अम्बिकापुर :– सम्पूर्ण भारत में उपभोक्ता समस्या समाधान के लिये उपभोक्ता अधिकार संगठन, भारत, पूरे देश मे ‘ग्राहक बोलेगा’ कार्यक्रम आयोजित कर रहा है. साथ ही प्रेस कान्फ्रेंस कर जानकारी उपलब्ध कराने और उपभोक्ताओं को जागरूक करने का अभियान चलाया हुआ है.ऐसे ही विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन पंजाब के प्रदेशाध्यक्ष श्री पंकज सूद जी द्वारा दिनांक 24.09.2021 से 30.09.2021 तक पंजाब के लुधियाना, अमृतसर, मोहाली, मोगा और अन्य ग्रामीण ईलाकों में सफलतापूर्वक सम्पन्न किया गया.इस कार्यक्रम में सभी प्रदेशाध्यक्षों को आत्मिय आमंत्रण प्रेषित किया गया था.छत्तीसगढ़ प्रदेशाध्यक्ष श्री चन्द्र भूषण मिश्र के अलावा अरूणाचल प्रदेशाध्यक्ष, कर्नाटक प्रदेशाध्यक्ष ने कार्यक्रम में सिरकत किया.
संगठन द्वारा सामान्य स्थिति होने पर प्रत्येक तीसरे महिने में अलग अलग प्रदेशों में सास्कृतिक विरासत जानने और प्रदेश की भौगोलिक स्थिति के अनुसार उपभोक्ता समस्या के समाधान के प्रयासों पर जानकारी देने और लेने का प्रशिक्षण भी विषय विशेषज्ञों द्वारा दिया जाना प्रस्तावित है. छत्तीसगढ़ प्रदेशाध्यक्ष होने के नाते श्री चन्द्र भूषण मिश्र द्वारा भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई गई। पंजाब प्रदेशाध्यक्ष, श्री पंकज सूद जी के आत्मिय सम्मान और आतिथ्य से गौरवान्वित हुए.