मुख्यमंत्री ने 58 करोड़ से अधिक के विकास कार्यो की दी सौगात,,, जानें सरगुजा को मिली कौन सी सौगाते…

0

अम्बिकापुर :– मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने रविवार को 58 करोड़ 43 लाख 98 हजार रुपए के विकास कार्यों की सौगात जिले को दी। वर्चुअल कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने 19 करोड़ 22 लाख 94 हजार रुपए के 5 विकास कार्यों का लोकार्पण और 39 करोड़ 21 लाख 04 हजार रुपए के 3 विकास कार्यो का भूमिपूजन किया। रायपुर में मुख्यमंत्री के साथ गृह जेल एवं लोक निर्माण मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री टीएस सिंहदेव, वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर, सहकारिता मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम, राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री अमरजीत भगत सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। अम्बिकापुर स्थित उच्च विश्राम गृह में आयोजित कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण मण्डल के अध्यक्ष श्री शफी अहमद, वनौषधि पादप विकास बोर्ड के अध्यक्ष श्री बालकृष्ण पाठक, बीस सूत्रीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के उपाध्यक्ष श्री अजय अग्रवाल, लुंड्रा विधायक डॉ. प्रीतम राम, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मधु सिंह, महापौर डॉ. अजय तिर्की कमिश्नर सुश्री जी किंडो कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा, पुलिस अधीक्षक श्री अमित तुकाराम काम्बले सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री श्री बघेल ने अम्बिकापुर में 14 करोड़ 57 लाख 12 हजार रुपए की लागत से निर्मित 500 सीटर अनुसूचित जनजाति छात्रवास भवन, 1 करोड़ 31 लाख 32 हजार रुपए की लागत से लाइवलीहुड कालेज अम्बिकापुर में निर्मित बालक छात्रावास भवन, राजमोहिनी देवी शासकीय कन्या महाविद्यालय अम्बिकापुर में 1 करोड़ 55 लाख रुपए की लागत से निर्मित 6 अतिरिक्त कक्ष, अम्बिकापुर में 1 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित एसडीआरएफ जवानों के लिए बैरक तथा पांच संभाग मुख्यालयों में 1 करोड़ 33 लाख 95 हजार रुपए की लागत से निर्मित फायर स्टेशन का लोकार्पण किया। इसके साथ ही रघुनाथपुर-लुंड्रा-धौरपुर मार्ग में 32 करोड़ 31 लाख 86 हजार रुपए की लागत से पुल-पुलियों सहित सड़क निर्माण कार्य, लुंड्रा मे 3 करोड़ 44 लाख 59 हजार रुपए की लागत से शासकीय आईटीआई भवन तथा इतने ही लागत से उदयपुर में बनने वाले आईटीआई भवन का भूमिपूजन किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा कि कोरोना काल में भी विकास की गति निरंतर चलती रही तथा दूसरी लहर का प्रभाव कम होते ही विकास कार्यां में और तेजी आई। उन्होंने कहा कि वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से हजारों करोड़ रुपए के कार्यां का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि निर्माण और जन सुविधा विकास की योजनाओं पर भी तेजी से काम हो रहा है। मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना से आमजनों को बारहमासी आवागमन की सुविधा मिलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here