अकाश रावत
जिला ब्यूरो चीफ
सरगुजा
अंबिकापुर – महिला एवं बाल विकास के द्वारा आयोजित किया गया राष्ट्रीय पोषण सेक्टर दरी पारा परियोजना अंबिकापुर सहरी द्वारा पोषण माह कार्यक्रम का आयोजन किया गया कुपोषण एवं एनीमिया के स्तर मैं कमी लाने सुपोजीत भारत की अवधारणा को साकार करने पोषण के महत्व पर जागरूकता बढ़ाने हेतु वर्ष 2018 से प्रतिवर्ष पोषण माह आयोजन किया जाता है जिसमें थीम आधारित गतिविधियां की जाती है कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की आराधना एवं दीप प्रज्वलन के साथ की गई लोगों के बेहतर स्वास्थ्य एवं पोषण संबंधी जरूरतों पूर्व करने स्थानीय उपलवधता आधार पर व्यंजन प्रयोग पतियोगीता का आयोजन किया गया जिसमें अनेक प्रकार के नमकीन एवं मीठे पोस्टिक व्यंजनों की प्रदर्शनी लगाई गई उपस्थित अतिथियों के द्वारा प्रथम स्थान रानू कश्यप सुमी सिन्हा द्वितीय स्थान सविता चौधरी हरजीत कौर तृतीय स्थान पर झूल के एवं ललिता केरकेट्टा को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम को रोचक बनाने हेतु अतिथियों के स्वागत में सरगुजिया लोकनृत्य की प्रस्तुति कर्ताओं द्वारा दी गई क्रम में परियोजना अधिकारी श्रीमती अलीशा के किसपोट्टा जी ने अपने उद्बोधन मैं उपस्थित महिलाओं एवं किशोरी बालिकाओं को पोषण आहार एवं स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी गई यूनिसेफ से ममता चौहान मैडम के द्वारा पोषण माह जागरूकता एवं कॉविड टीकाकरण एवं स्वास्थ्य जागरूकता के बारे में बताया गया कार्यक्रम में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया गया जिसमें प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया कार्यक्रम में किशोरी बालिका महिला बचत समूह समेत श्रीमती इंदु कश्यप मालती यादव गायत्री बचत साख समिति गायत्री सिंह शीला प्रजापति साईं स्वयं सहायता समूह साधना कश्यप आशा सिंह सोमू स्वयं सहायता समूह की महिलाएं वर्षवेक्षक श्रीमती शोभा सिंह उपस्थित रही कार्यक्रम का संचालन श्रीमती राज लक्ष्मी पांडे ने किया एवं ज्ञापन सूत्री मधुमति सिंह जी के द्वारा किया गया|