पत्थलगांव प्रदीप कुमार बडा पिता दुलार साय, निवासी पत्थलगांव में मजदूरी का काम करता है तथा दीप बोरवेल में लेबर का देख रेख पाटनरशिप में बोर गाड़ी का संचालन करता है। उसी वक्त प्रदीप के साथ विधायक प्रतिनिधि मोहनीष साहू पिता मोहन साहू, ग्राम सुखरापारा से मुलाकात हुई उसके बाद मोहनीष साहू ने में विधायक आदमी हूँ कहकर आने वाले कोई भी वैकेन्सी में नौकरी दिला दूंगा कहकर प्रदीप की मजदूरी के पैसा को पाटनर से 25.11,2020 को 04:00 बजे NEFT फंड ट्रांसफर 95000 रूपये एडवांस के तौर पर दिया लिया उसके बाद 4,34,000 का बोर खनन का कार्य जो की प्रदीप बड़ा द्वारा किया गया था पैसा को भी नहीं दिया, कुल राशि 5,29,000 है, उसके बाद जब काफी दिन बीत जाने के बाद भी प्रदीप की नौकरी नही लगी तो अगस्त माह में प्रदीप द्वारा अपना पैसा मांगने पर मोहनीष साहू के द्वारा पैसा वापस नहीं किया गया तथा मांगने से जान से मारने की धमकी मोहनीष साहू द्वारा दिया जा रहा है।
विधायक प्रतिनिधि द्वारा ऐसा कृत्य शर्मनाक
मामला एक ऐसे व्यक्ति का है जिसपर काफी जिम्मेदारीयां होती है जो लोगों की परेशानियों को विधायक से अवगत कराता है लेकिन ऐसे में कुछ ऐसे लोग जो चोर– चकोर की तरह आम जनता को लूटने का काम करते है काफी शर्मनाक है।
विधायक प्रतिनिधि के द्वारा लालचवाश प्रदीप बड़ा को धोखा देकर पैसे लेना चोरी की श्रेणी में आता है,और ऐसे व्यक्ति को चोर कहना गलत नही होगा।
और भी हो सकते हैं मोहनीष साहू के धोखाधड़ी के मामले
पूर्व में और भी कई ऐसे मामले हो सकते हैं जो मोहनीष साहू द्वारा विधायक प्रतिनिधि के नाम पे धोखाधड़ी कर लोगो से पैसे लिए गए होंगे, खैर मामला जो भी हो यह प्रकाश में आया तो लोगों को मोहनीष साहू की सच्चाई पता चली, नही तो कई मामले है जो आज भी सच्चाई के लिए प्रयासरत हैं।