चलती कार में लगी आग,, ड्राइवर की जलकर मौत…ड्राइवर की नहीं हो पाई पहचान….

0

दुर्ग :– दुर्ग जिले में दर्दनाक हादसा हुआ है. भिलाई-3 थाने के चरोदा में शराब भट्‌ठी के पास चलती कार में भीषण आग गई. कार में आग लगने की वजह से ड्राइवर सीट पर बैठा युवक जिंदा जल गया. घटना दोपहर 4 बजे के आसपास की बताई जा रही है. जिस कार में आग लगी उसका गाड़ी नंबर सीजी 07 एलडब्ल्यू 9599 है. आग लगने से चालक स्टेयरिंग सीट पर ही बैठे-बैठे जल गया. अब तक कार चालक की पहचान नहीं हो पाई है. हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है।

एसपी प्रशांत अग्रवाल का कहना है कि कार में आग लगने से उसमें बैठे युवक की मौत हो गई है. लेकिन वो कौन है इसका पता नहीं चल सका है. फॉरेंसिक एक्सपर्ट को भी बुलाया गया है. जिससे घटना स्थल से साक्ष्य कलेक्ट किया जा सके. फिलहाल आगे की जांच की जा रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here