मनीष चौबे मैनपाट विकासखंड सहित पूरे छत्तीसगढ़ में विकासखंड क्षेत्र में ग्रामीण क्षेत्र को इन दिनों ऑप्टिकल केबल बिछाने का कार्य जोर-शोर से किया जा रहा है। जिसमें व्यापक तरीके से लापरवाही बरती जा रही है। जिओ कंपनी के द्वारा केबल बिछाने का कार्य इन दिनों काफी तेजी से चल रहा है। लेकिन गर्मी से अब तक के कार्य में ठेकेदार द्वारा लगातार लापरवाही की जा रही है जगह-जगह गड्ढे खोदकर गड्डे भरनेबका काम नहीं किया जा रहा है, वहीं बड़े-बड़े गड्ढे को भी छोड़ दिया गया है। ग्रामीणों के खेतों को खोदकर उन्हें भरने का कार्य नहीं किया गया जिसके कारण गंभीर दुर्घटना हो रही है।इसी दौरान नर्मदा पुर में केबल बिछाने के लिए खोदे गड्ढे में में एक बैल गिर गया जिसे बड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने बाहर निकाला। यह कोई पहली घटना नही है आए दिन इन गड्ढों में आने जाने वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे गड्डे किसी बड़ी दुर्घटना को आमंत्रण दे रहे हैं।