रायपुर :– छत्तीसगढ़ में चल रही सियासी भूचाल थमने का नाम नही ले रही हैं। इसी बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बने रहेंगे या उनकी जगह कोई और CM बनेगा, इसे लेकर सस्पेंस लगभग लगभग खत्म हो गया हैं। पीएल पुनिया ने राहुल गांधी के साथ चली 4 घंटे की बैठक के बाद स्पष्ट कर दिया कि बैठक में नेतृत्व परिवर्तन को लेकर कोई बात नहीं हुई हैं। वही सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि राहुल जी से छत्तीसगढ़ के विकास पर बात हुई और उन्होंने मुख्यमंत्री होने के नाते राहुल गांधी को प्रदेश आने का न्यौता दिया जिसे स्वीकार कर लिया गया है और वे संभवतः अगले सप्ताह छत्तीसगढ़ आ सकते हैं।
मीटिंग के बाद बाहर निकले भूपेश बघेल ने उनके CM रहने या ना रहने के सवाल पर पूरे आत्मविश्वास से कहा कि मैनें तो उन्हें मुख्यमंत्री के रूप में ही छत्तीसगढ़ आने का न्यौता दिया है। ढाई – ढाई साल शासन के सवाल पर उन्होंने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं हुई। उन्होंने कहा कि उन्होंने आलाकमान को सारी जानकारी दे दी है। पीएल पुनिया ने भी फिर एक बार कहा कि नेतृत्व परिवर्तन की कोई बात नहीं है। प्रदेश में चल रही योजनाओं और विकास कार्यों के संंबंध में हमने विस्तृत चर्चा की।