मनीष चौबे मैनपाट सड़क पर गड्डे, पानी, जोखिम में जान। मैनपाट विकासखंड के ग्राम पंचायत अस्करा मुख्य बस्ती से धबई ढोडी तक सड़क का निर्माण मनरेगा द्वारा कराया गया था लेकिन बारिश के दौरान सड़क पूरी तरह खराब हो गई है, रास्ते में जगह जगह पे कीचड़ और गड्ढों का जमाव हो गया है, इन रास्तों पर गढ़ों का भरमार है इसमें लोगों का पैदल भी चल पाना काफी मुश्किल हो गया है। यह घटिया निर्माण की भेट चढ़ चुका है।बच्चे,बुजुर्ग, दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। रास्ते में ऐसे गड्ढे हैं जो बड़ी दुर्घटना को आमंत्रण दे रहे हैं,लेकिन ग्राम पंचायत के सचिव सरपंच इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं।