बनमाली यादव
कुनकुरी :– जशपुर राज घराने राजकुमार स्वर्गीय श्री कुमार दिलीप सिंह जूदेव जी की आठवीं पूण्य तिथि के मौके पर भाजपा मण्डल ग्रामीण एवम भाजयुमो कुनकुरी मण्डल के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को कुनकुरी बाजार डांड़ में स्थित स्वर्गीय दिलीप सिंह जूदेव जी के प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके आदिवासी समाज के हितों के लिए किए गए कार्य और सभी समाज व क्षेत्र की उन्नति के लिए उनके द्वारा किये गए पुनीत कार्यो को याद कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई एवम उनकी आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन धारण किया गया। जय जूदेव के नारे लगाए गये युवाओं के द्वारा जब तक सूरज चांद रहेगा जूदेव जी का नाम रहेगा के नारे लगाकर उन्हें याद किया गया एक महान महा पुरुष जिसने हिन्दू, हिंदी ,हिंदुत्व की ऐसी अमर क्रांति छेड़ी जिससे उस देव पुरुष ने देव से जूदेव बनने का सफर तय कर सभी के दिलो में बस गए ,और इस भारत मे एक महान हिन्दूकुल तिलक की उपाधि प्राप्त की। आज छत्तीसगढ़ के कोने कोने ही नही वरन अपितु देश भर में उनके चाहने वाले हैं।
तीन बार रहे राज्यसभा सांसद :–
जिले में स्व.कुमार दिलीप सिंह जूदेव को श्रद्धांजलि देने के लिए कार्यक्रम आयोजित किए। अपनी आन-बान-शान के लिए छत्तीसगढ ही नहीं देश के पटल पर अपनी पहचान बनाने वाले स्व.कुमार किसी परिचय के मोहताज नहीं थे। उन्होंने तीन बार राज्यसभा सांसद की कुर्सी पर अपनी छाप छोड़ी। 14 अगस्त 2013 को लंबी बीमारी से ग्रसित होने के बाद उन्होने अपने प्राण त्याग दिए। घर वापसी अभियान के लिए स्व.कुमार को राष्ट्र ही नही वरन विदेशों में भी काफी ख्याति प्राप्त हुई।
वहीं आपको बता दें कि स्वर्गीय दिलीप सिंह जूदेव के कुछ करीबियों का कहना है कि आपरेशन घरवापसी के बाद अगर उनका कोई बड़ा सपना था तो वह था “ग्रीन जशपुर” जशपुर की हरियाली के लिए उन्होंने जीवन भर संघर्ष किया और दो टूक शब्दों में वे कहा करते थे “मेरे जीते जी यहाँ कोई खनन नहीं होगा न ही यहाँ धुवां उगलने वाले प्रदुषण बढाने वाले उद्योगों को बढ़ावा दिया जाएगा।दिलीप सिंह जूदेव जी ऐसी हस्ती हैं जिन्होंने अपने मूँछों का दाँव लगाकर छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाई थी ।स्व.जूदेव जी के बतलाए मार्ग पर चलना ही सच्ची श्रद्धांजली होगी।
ऐसे महान महापुरुष की पुण्य तिथि के मौके पर जिला उपाध्यक्ष भरत सिंह , भाजपा जिला अध्यक्ष श्री रोहित साय जी युवा मोर्चा अध्यक्ष,श्री अमन शर्मा (भाजयुमो), युवा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष, विकास नाग जिला पंचायत सद्स्य उपाध्यक्ष श्री उपेंद्र यादव , श्री असलम आजाद, बालेश्वर यादव, अमित मिश्रा, बॉबी ताम्रकार, सुनील अग्रवाल, उत्तम विश्वकर्मा, संतोष सहाय, मयंक सहाय, देवलाल यादव, श्रीराम मयंक कुमार चौहान, बिरेंद्र यादव, भोला यादव, राजकुमार गुप्ता, पुरन गुप्ता, श्रीनायक मिश्रा, दीपक अंधारे, व भाजपा के समस्त पदाधिकारी, भाजपा समर्पित पार्षद, सभी मोर्चा के कार्यकारणी सदस्य उपस्थित रहे एवम् अन्य जनप्रतिनिधियों ने श्रद्धा शुमन अर्पित कर उन्हें याद कर श्रद्धांजली अर्पित किए।