18वीं बटालियन के सी.ओ.भगत का स्थानांतरण, विदाई के दौरान नम हुई आंखें..

0

कोरिया :- मनेंद्रगढ़ 18 वी बटालियन के जिला कमांडेंट अधिकारी की विदाई के दौरान कंपनी में कार्यरत छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के अधिकारियों एवं सैनिकों की आंखें नम हो गई । और नम आंखों से जिला अधिकारी को उत्साह एवं हर्षोल्लास के साथ विदा किया गया जिला कमांडेंट अधिकारी अपने मृदु वाणी और कुशल व्यवहारिकता के लिए जाने जाते थे उनके 15 माह के कार्यकाल के दौरान कोई ऐसा कर्मचारी नहीं होगा जो इनकी व्यावहारिकता से प्रभावित ना हुआ हो इनके कुशल नेतृत्व में बटालियन के स्थानों के भी रूपरेखा में बदलाव देखने को मिला है। अपने सरल और सहज एवं मित्र वत व्यावहारिकता का छाप छोड़कर चले गए विदाई के दौरान अधिनस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने यह अफसोस जताया कि हमें इनके कुशल नेतृत्व के कार्यकाल में बहुत कुछ सीखने को मिला है जो कि हमारे भविष्य में काम आएगा। और ऐसे अधिकारी का दोबारा मिल पाना असंभव सा है वे हमारे लिए प्रेरणास्रोत रहे हैं।
18वीं बटालियन के मुख्य कमांडेंट अधिकारी श्री सृजन भगत ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुझे भी यहां से जाते हुए बहुत दुख हो रहा है लेकिन शासन का आदेश है और हम एक कर्तव्य के सूत्र से बंधे हुए हैं कंपनी के अधिकारियों कर्मचारियों ने पुष्प कुछ एवं फूल मालाएं पहनाकर प्रसन्नता पूर्वक विदाई की कार्यक्रम के दौरान बटालियन के समस्त अधिकारी कर्मचारी गण मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here