प्लास्टिक को हाथ लगाते ही हुआ ब्लास्ट,,,चपेट में आए राहगीर को आई गंभीर चोटे…

0

रोहतक :- हरियाणा के रोहतक शहर में शनिवार को एक बड़ा हादसा हुआ. खरावड़ गांव के पास आईएमटी एरिया में आज सुबह विस्फोट हो गया. ब्लास्ट की आवाज सुनते ही इलाके के लोगों में हड़कंप मच गया. ब्लास्ट की चपेट में एक राहगीर भी आ गया. विस्फोट होने से सैर करने गए राजकुमार नामक शख्स के चेहरे और हाथ पर भी गंभीर चोटें आई हैं. घटना की सूचना पर पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
मिली जानकारी के अनुसार रोहतक-दिल्ली हाईवे पर स्थित खरावड़ गांव के नजदीक आईएमटी इलाके में आज सुबह तीन-चार ग्रामीण सैर पर निकले थे. चश्मदीदों ने बताया कि आईएमटी के खेतों में पानी के नल के पास एक संदिग्ध पॉलीथिन रखा हुआ था. सुबह सैर करने निकले राजकुमार से इसे देखा और नजदीक चला गया. राजकुमार ने जैसे ही पॉलीथिन को छूने की कोशिश की अचानक ब्लास्ट हो गया. विस्फोट में राजकुमार बुरी तरह से घायल हो गया. घायल ग्रामीण को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. घायल का पीजीआई में उपचार चल रहा है. जांच के लिए घटनास्थल पर हरियाणा पुलिस का बम निरोधक दस्ता भी मौके पर पहुंच गया. पॉलीथिन में आखिर क्या रखा था, अभी तक इस बात का पता नहीं चल पाया है. सीन ऑफ क्राइम टीम के साथ रोहतक एसपी राहुल शर्मा भी मौके पर पहुंचे. एसपी ने बताया कि पुलिस को जांच के दौरान घटनास्थल से एक क्षतिग्रस्त बैटरी एवं कुछ पतली तारें बरामद हुई हैं. शुरुआती जांच के अनुसार कम क्षमता का बम विस्फोट माना जा रहा है. एसपी राहुल शर्मा ने कहा कि हमारी टीमें संदिग्ध सामान की जांच पड़ताल कर रही है. फॉरेंसिक एक्सपर्ट टीम को भी बुलाया गया है. उन्होंने खुफिया जांच एजेंसियों को भी इसकी सूचना दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here