हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले के बटसेरी में सांगला-छितकुल मार्ग पर रविवार दोपहर को पहाड़ी से दरकी चट्टानों की चपेट में एक पर्यटक वाहन आ गया। हादसे में टेंपो ट्रैवलर में सवार नौ पर्यटकों की मौत हो गई, जबकि एक स्थानीय व्यक्ति और दो पर्यटक जख्मी हो गए हैं। हादसा इतना भयानक था कि वाहन को चट्टानों ने हवा में ही उड़ा दिया और 600 मीटर नीचे बास्पा नदी के किनारे दूसरी सड़क पर जा गिरा।
मृतकों में मां और पुत्र-पुत्री समेत 4 राजस्थान के, छत्तीसगढ़ के दो, महाराष्ट्र और दिल्ली का एक-एक पर्यटक शामिल है। एक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। सभी पर्यटक दिल्ली से ट्रैवल एजेंसी के वाहन में किन्नौर घूमने आए थे। पहाड़ी से गिरे बड़े पत्थर से बटसेरी स्थित बास्पा नदी पर बना 120 मीटर लंबा लोहे का पुल भी पलक झपकते ही धराशायी हो गया।
यह हादसा उसी जगह हुआ जहां एक दिन पहले पहाड़ी से पत्थर गिरे थे और पर्यटकों की कार चकनाचूर हो गई थी। लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई थी। प्रशासन ने पत्थर हटवाकर मार्ग बहाल कर दिया और दूसरे दिन हादसा हो गया। यहां पुलिस का कोई जवान भी तैनात नहीं था।
राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल, सीएम ने जताया शोक
हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में हुए खौफनाक भूस्खलन के बाद नौ पर्यटकों की मौत पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शोक जताया है। ट्वीट कर कोविंद ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं। साथ ही घायलों के जल्द स्वस्थ्य होने की कामना भी की है। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर, सीएम जयराम ठाकुर, सूचना एवं जन संचार मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी हादसे में मारे गए लोगों के प्रति शोक व्यक्त किया है।