अंबिकापुर जिले में नशे के खिलाफ कार्यवाही के बड़े बड़े दावों के बीच एक ऐसी खबर सामने आ रही हैं जो पुलिस द्वारा चलाए जा रहे,इस अभियान की पोल खोल के रख देगा।
मामला अंबिकापुर के सबसे बड़े थाने कोतवाली का है जहां कोतवाली से महज कुछ दूरी पर मेन रोड पर दिन दहाड़े खुलेआम गांजे की बिक्री की जा रही है।
इस मामले में सबसे बड़ी बात ये है की कोतवाली थाना के इतने करीब गांजा बिक रहा है और पुलिस को इसकी भानक तक नही है की थाने के बगल में क्या हो रहा है।
पुलिस जब अपने सामने हो रही अपराधों पर लगाम नहीं लगा पा रही है तो बाहर क्या कार्यवाही चल रही होगी ये किसी को बताने की आवश्यकता नहीं है।
दिया तले अंधेरा,थाने के सामने है चोर लेकिन पुलिस का ध्यान नहीं इस ओर
बड़ी हैरानी की बात है की अपराधियों के हौसले इतने बुलंद है की खुलेआम थाने के सामने गांजा बेच रहे हैं लेकिन उन्हें पुलिस का खौफ तक नही है,और ना ही कानून का उन्हें डर है।
गांजा बेचने वाला पुलिस से बेखौफ कैमरे में बता रहा अपनी काली कमाई
गांजा तस्कर अजय प्रसाद गुप्ता को पुलिस और कानून का रत्तीभर भी खौफ नहीं है और वह कैमरे के सामने सीना ठोक के अपनी काली कमाई का विवरण कर रहा है। रोजाना 1500 से 2000 तक का गांजा बेचने वाले पर पुलिस की नजर कैसे नही पड़ रही है सोचने वाली बात है। वीडियो में साफ तौर पे देख सकते हैं की कैसे गांजा विक्रेता अपनी कमाई का विवरण दे रहा है।
पुलिस की कार्यवाही पर उठे सवालिया निशान
पुलिस दिन रात नशे के कारोबारियों पर कार्यवाही के दावे करती है लेकिन हैरानी की बात है कि थाने से महज कुछ दूरी पर खुलेआम मेन रोड पर दिनदहाड़े गांजा बिक रहा है और इस बात की भनक पुलिस वालों को भी नहीं है।
पुलिस का खुफिया तंत्र इतना कमजोर है की थाने के सामने ही गांजा बिक रहा है और इस बात की सूचना पुलिस को नहीं है लेकिन उसे खरीदने वाले लोगों को इस बात की जानकारी है की कोतवाली थाना के समीप गांजा मिलता है। इस तरह से कोतवाली के सामने ही गांजा बिकना पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान है।