12 दिनों के सख़्त लॉकडाउन की घोषणा,आवश्यक सेवाओं को ही लॉकडाउन में छूट……

0

तमिलनाडु

तमिलनाडु में कोरोना संक्रमण में तेजी को देखते हुए कुछ जिलों में 19 से 30 जून तक पूरी तरह से लॉकडाउन लगाने की घोषणा की गई है. जिन जिलों में लॉकडाउन का ऐलान हुआ है उनमें चेन्नई, चेंगलपट्टू, तिरुवल्लूर और कांचीपुरम के नाम शामिल हैं. इन जिलों में सिर्फ आवश्यक सेवाओं को ही लॉकडाउन में ढील दी गई है.लॉकडाउन के दौरान कैब और ऑटोरिक्शा नहीं चलेंगे, हालांकि कुछ इमरजेंसी हालत हो तो उसके लिए छूट दी गई है. सरकारी दफ्तर 33 फीसदी कर्मचारियों के साथ खुलेंगे. कंटेनमेंट जोन में जो सरकारी कर्मचारी हैं, उनके लिए नियम है कि वे दफ्तर न आएं, घर पर ही रहें. लॉकडाउन की अवधि में बैंक केवल 29 और 30 जून को खुलेंगे. किराना और सब्जी की दुकानें खुलेंगी लेकिन सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक. 3 पड़ोसी ज़िलों कांचीपुरम, तिरुवल्लूर और चेंगलपेट में भी रहेगा लॉकडाउन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here