स्वास्थय संगठन की महिलाओं ने किया ग्राम पंचायत पोडी के नाईपारा मोहल्ले में खुलने वाली शराब दुकान का विरोध,, पोडी पंचायत भवन से पोडी बाजारपारा तक निकाली रैली…

0

दीपेन्द्र शर्मा
कोरिया / बचरा पोडी :-
शराब दुकान नहीं खोलने का ध्यानकषर्ण कराया गया जो बात सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसको लेकर मनेंद्रगढ़ विधायक के खास समर्थक चिरमिरी निवासी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए लिखा है कि शराब दुकान खुलने के पहले पोडी बचरा सोनाकाक्षी था ऐसा पोस्ट करने वाले राजा मुखर्जी के खिलाफ पोडी क्षेत्र सहित आसपास की महिलाओं सहित ग्रामीण पुलिस सहायता केंद्र पहुंच कर राजा मुखर्जी के ऊपर अपराध के करते हुए कठोर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है ग्रामीणों का कहना है कि ऐसा राजा मुखर्जी ने हमारे गांव के प्रति क्या देखा और सुना है जिसकी तुलना सोनागाछी से किया है अगर उसको हमारे गांव में कुछ आपत्तिजनक कार्य होता था तो उसको पुलिस में शिकायत करना था लेकिन उसने ऐसा नहीं करते हुए सभ्य समाज के लोगों की तुलना सोनागाछी से कर दिया गामीणो का कहना है उक्त व्यक्ति के ऊपर अगर दो दिन के भीतर कारवाई कर अपराध पंजीबद्ध नहीं होता है तो पोडी में उग्र आन्दोलन के साथ चक्काचाम होगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी

आखिर क्या है सोनागाछी ?

क्यु राजा मुखर्जी ने दिया बचरा पोडी को सोनागाछी से तुलना किया ?
दुनिया में बहुत सारे देशों में देह व्यापार को कानूनी मान्यता मिली हुई है।
वहीं कई देश इसे गैर-कानूनी मानते हैं। भारत में भी वेश्यावृति को अवैध माना जाता है लेकिन इसके बावजूद देश के कई इलाकों में यह काम जोरों-शोरों पर हो रहा है। पहले के समय में इन जगहों पर केवल नाच-गाना ही हुआ करता था। जिसे कला की दृष्टि से देखा जाता था पर समय बीता और कला की जगह इस अभिशाप ने ली।
देश के कई हिस्सों में आज भी कई लड़कियां इस अभिशाप को भुगतने के लिए मजबूर हैं।
सर्वे के अनुसार एशिया का सबसे बड़ा रेडलाइट एरिया भी भारत में है और वह है देश की सांस्कृतिक राजधानी पश्चिम बंगाल में। जी हां कोलकाता का सोनागाछी एशिया का सबसे बड़ा रेडलाइट एरिया। यह जगह जितनी बड़ी है, वहीं यहां रहने वाली औरतों का गम भी उतना ही बड़ा है।
आश्चर्यचकित बात तो यह है कि मनेंद्रगढ़ विधानसभा के विधायक डॉ विनय जायसवाल द्वारा यूरोपीय to राजा मुखर्जी के खिलाफ आखिर क्यों नहीं किया अभी तक कार्यवाही।
आखिर क्या सोचकर राजा मुखर्जी के द्वारा सोनागाछी जैसे शहर को बचरा पौड़ी ग्राम से तुलना की गई।
अब देखना यह है कि राजा मुखर्जी के ऊपर क्या कार्रवाई होती है या फिर ऐसे ही जनप्रतिनिधियों और राजनीतिक श्रेय पाकर अपने जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर इस केस को दबाने का प्रयास करेंगे।
राजनीतिक का सहारा पाकर किसी भी स्थान को हुआ सोनागाछी से तुलना करते रहेंगे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here