छात्र एकता मंच ने कुलसचिव को सौंपा ज्ञापन बचे हुए छात्रों का प्रायोगिक परीक्षा करवाने की मांग…

0

आकाश रावत
जिला ब्यूरो चीफ

अंबिकापुर :- छात्र एकता मंच सरगुजा के जिलाध्यक्ष यश शर्मा के नेतत्व में कार्यकर्ताओं ने संत गहिरा गुरु विश्विद्यालय के कुलसचिव को ज्ञापन सौंपा और मांग की है की शेष बचे हुए छात्र – छात्राएं परीयोगिक परिक्षाएं जल्द से जल्द करवाया जाए विश्विद्यालय पहुंचे मंच के कार्यकर्ताओं ने बताया कि प्रायोगिक परीक्षा में अनुपस्थित होने के कारण परीक्षा में पूरक आ गए है सम्पूर्ण कक्षा का आंकड़ा स्पष्ट नहीं है पर यदि बीए प्रथम ,दितीय एवं तृतीय वर्ष तीनो के छात्रों को मिलाकर कुल 71 छात्र – छात्राएं बच गए थे जिसको लेकर इस पिछले माह 04 अप्रैल को भूगोल विषय का परीक्षा लिया गया है परंतु महाविद्यालय द्वारा सभी परीक्षार्थियों को इसकी सूचना ही नही दी गई थी जिनके जानकारी के आभाव से छात्र परीक्षा देने से वंचित रह गए।


जिसको लेकर छात्र एकता मंच के पुनः प्रायोगिक परीक्षा करवाने की मांग की है ज्ञापन सौंपते समय जिला उपाध्यक्ष विशाल केशरी,अमित सिंह महासचिव शिवम जायसवाल,फरहान आलम सचिव राहुल गुप्ता,प्रियांशु गुप्ता,आकाश नायक, गर्ल विंग की जिलाध्यक्ष ज्योति गुप्ता एवं संजर नवाज, साहिल खान,जूली गुप्ता, नूर फातिमा,इशु शर्मा,रोहन सोनी सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here