राजनांदगांव
देवशरण चौहान
राजनांदगांव में नक्सलियों ने एक बार फिर सड़क निर्माण कार्य में लगे वाहनों व मजदूरों को निशाना बनाया है। मिली जानकारी के मुताबिक राजनांदगांव जिले में महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले से लगी सीमा पर सड़क निर्माण कार्य में लगे कई भारी वाहनों को जलाकर खाक कर दिया है और मजदूरों को भी धमकाया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक राजनांदगांव जिले की सीमा से सटे गढ़चिरोली के कुरखेड़ा क्षेत्र में नक्सलियों ने सड़क निर्माण कार्य में लगी तीन वाहनों को आग के हवाले कर दिया। नक्सलियों ने घटना को अंजाम देते हुए सड़क निर्माण में लगे ट्रैक्टर और टिप्पर गाड़ी कुल 3 वाहनों को आग के हवाले कर दिया। नक्सलियों ने वारदात से पहले सड़क निर्माण कंपनी के मजदूरों से पूछताछ एवं सवाल जवाब किए।