रायपुर :- पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर गुरूवार को भखारा में उस वक्त बाल बाल बच गए जब उनकी गाड़ी को हाइवा ने पीछे से ठोकर मार दी। उन्हें अंदरूनी चोटें आई है। बताया जा रहा है कि दुर्घटना के वक्त हाईवा चालक नशे में था। घटना करीब डेढ़ बजे के आसपास की है। पूर्व मंत्री अपनी फार्चुनर वाहन से अपने विधानसभा क्षेत्र कुरूद के भखारा के कार्यालय जा रहे थे। कार्यालय के ठीक सामने गाड़ी रूकी वे गाड़ी से उतर ही रहे थे कि पीछे से एक हाइवा ने ठोकर मार दी। जिसके बाद पूर्व मंत्री गाड़ी के डेसबोर्ड में टकरा गए, जिससे उन्हें अंदरूनी चोटें आई हैं।इस घटना में पूर्व मंत्री की गाड़ी का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। पूर्व मंत्री चिकित्सकीय जांच के लिए रायपुर आ रहे हैं। घटना के बाद आसपास के लोगों ने तुरंत हाइवा को रोक लिया, और चालक को धर दबोचा। बताया गया कि हाइवा चालक नशे में धुत था। पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया है।