डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर भाजपा सरगुजा ने किए विविध कार्यक्रम का आयोजन…

0

अम्बिकापुर :- भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर भाजपा सरगुजा ने बिलासपुर चौक पर स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी, तथा इस बलिदान दिवस के अवसर पर तकिया रोड अंबिकापुर में पौधारोपण किया गया।
भाजपा जिला अध्यक्ष ललन प्रताप सिंह के दिशा निर्देश पर श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौक पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम रखा गया। श्रद्धांजलि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम ने कार्यक्रम को संबोधित किया। श्री नेताम ने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्रीय एकता और अखंडता के पर्याय, महान शिक्षाविद, प्रखर राष्ट्रवादी एवं विचारक , भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जाएगा, उनके विचार और लोगों की सेवा के लिए इच्छाशक्ति हमें हमेशा प्रेरणा देते रहेंगे, अल्प समय में ही राष्ट्र की एकता के लिए उनके द्वारा किए गए योगदान सर्वोपरि रहेगा।
डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए श्री नेताम ने कहा कि उन्होंने कांग्रेस की तुष्टीकरण नीतियों का सदैव विरोध किया, स्वतंत्र भारत के प्रथम मंत्रिमंडल में एक गैर कांग्रेसी मंत्री के रूप में उन्होंने वित्त मंत्रालय का काम संभाला, चितरंजन में रेल इंजन का कारखाना विशाखापट्टनम में जहाज बनाने का कारखाना बिहार में खाद बनाने कारखाना बनवाएं , उनके सहयोग से ही हैदराबाद निजाम को भारत में विलीन होना पड़ा , भारत की दयनीय स्थिति देखकर उनसे देखा नहीं गया और मंत्रिमंडल से त्यागपत्र देकर संसद में विरोधी पक्ष की भूमिका का निर्वहन करने लगे। एक ही देश में दो झंडे और दो निशान भी उनको स्वीकार नहीं थे इसलिए कश्मीर का भारत में विलय के लिए प्रयत्न प्रारंभ कर दिए, अटल बिहारी वाजपेई व अन्य साथियों को लेकर उन्होंने जम्मू के लिए कूच किया, सीमा प्रवेश के बाद जम्मू सरकार द्वारा गिरफ्तार कर लिए गए, 40 दिन तक जेल में बंद रहे और 23 जून 1953 को जेल में उनकी रहस्यमई ढंग से मृत्यु हो गई। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी भारतीय जनसंघ के संस्थापक सदस्य थे भारतीय जनसंघ से ही बाद में भारतीय जनता पार्टी का उदय हुआ।
इस अवसर पर पिछड़ा वर्ग प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सोनी, मेजर अनिल सिंह, प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंहदेव, प्रबोध मिंज, भारत सिंह सिसोदिया, अभिमन्यु गुप्ता, प्रशांत त्रिपाठी, फुलेश्वरी सिंह, देवनाथ सिंह, राम लखन पैकरा, अंबिकेश केसरी, अरुणा सिंह, मंजूषा भगत, राजकुमार बंसल, विकास पांडे, अजय सिंह, मधु चौराहा, मधुसूदन शुक्ला, जन्मजय मिश्रा, विद्यानंद मिश्रा, अभिषेक शर्मा, रूपेश दुबे, संजय सोनी, रविंद्र तिवारी, हरविंदर सिंह, विश्वविजय सिंह तोमर, राज बहादुर शास्त्री, बलराम जयसवाल, प्रेमानंद तिग्गा, रामप्रवेश पांडे, छोटू थामस, मनोज कंसारी, संजीव वर्मा, अंशुल श्रीवास्तव, शानू कश्यप, गोलू सिंह, अंकित तिर्की एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here