अम्बिकापुर :- उपभोक्ता फोरम का क्लर्क 17 जून की सुबह 9.10 बजे से लापता है। वह घर से एक महत्वपूर्ण कागज किसी व्यक्ति को देने की बात कह कर निकला था। इसके बाद से वह 4 दिन बीत जाने के बाद भी वापस नहीं लौटा है। इधर परिजन उसे लेकर परेशान हैं। परिजन ने इसकी रिपोर्ट कोतवाली में भी की है। पुलिस ने भी गुम इंसान कायम कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
शहर के भट्ठी रोड निवासी 42 वर्षीय पंकज सिन्हा उपभोक्ता फोरम में क्लर्क के पद पर पदस्थ है। 17 जून की सुबह 9.10 बजे वह एक महत्वपूर्ण कागज किसी व्यक्ति को देने की बात कह कर घर से निकला था। इसके बाद से वह वापस नहीं लौटा। जब वह नहीं लौटा तो परिजन ने उसकी तलाश शुरू कर दी।
परिजन द्वारा रिश्तेदारों के पास फोन से पता करने के बावजूद उसका कहीं पता नहीं चला तो उन्होंने इसकी रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई है। पुलिस ने गुम इंसान कायम कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने हर पहलुओं पर जांच शुरू कर दी है।
सीसीटीवी में 2 जगह आया नजर
परिजन ने पंकज का सुराग जुटाने के लिए शहर के हर रोड में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाला। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर वह घर से भट्टी रोड चौक तक आता दिखा व यहां से ऑटो में बैठकर गुरूनानक चौक तक आता दिख रहा है।
इसके बाद वह यहां से किधर गया, इसकी जानकारी नहीं लग पाई है। परिजन ने उक्त ऑटो चालक से भी पूछताछ की पर कहीं पता नहीं चल पाया है। इधर पुलिस हर पहलुओं पर जांच कर रही है।