कोरिया :- बैकुंठपुर जिला सत्र न्यायालय के जज के बंगले में भृत्य का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतक जिला सत्र न्यायालय में ही भृत्य था। मृतक का नाम महमूद आलम था। इस बारे में मृतक के बड़े भाई ने बताया कि उनका छोटा भाई महमूद आलम बैकुंठपुर न्यायालय में भृत्य का काम करता था। बीते 3 दिनों से वह जिला सत्र न्यायालय के बंगले में रह रहा था। उन्होंने बताया कि आज जज साहब के बंगले से ड्राइवर उनके घर आया और उसके बाद जब वह जज साहब के बंगले पहुंचा तो वहां देखा कि उनका भाई मृत पड़ा हुआ है। मृतक के भाई ने आरोप लगाया है कि उसका भाई शोषण का शिकार हुआ है। फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही हैं।
इस मामले में पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के कारणों का खुलासा हो पाएगा।
बड़े भाई ने कहा- मामले की निष्पक्ष जांच हो, हाईकोर्ट को पत्र
चपरासी के बड़े भाई महफूज आलम ने हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस को पत्र लिखकर निष्पक्ष जांच की मांग की है। उसने पत्र में भाई को प्रताड़ित करने का भी आरोप लगाया है। वहीं जज साहब ने इस संबंध में बात करने से इनकार कर दिया है। कोतवाली थाना प्रभारी कमलाकांत शुक्ला ने कहा कि भृत्य की मौत का कारण अज्ञात है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ पता चल सकेगा।