सूरजपुर :- शनिवार को दोपहर में लॉक डाउन का पालन कराने निर्दोषों पर खुलेआम डंडा चलाने वाले सूरजपुर कोतवाली के टी आई बसंत खलखो पर भी कार्रवाई की मांग को लेकर सोशल मीडिया पर आक्रोश व्यक्त किया जा रहा है।कोतवाली टीआई ने कल लोगों को दौड़ा-दौड़ा कर डंडे से मारा है जिसका वीडियो वायरल हो गया है और लोगों में जबरदस्त आक्रोश है।
कलेक्टर पर कार्रवाई के बाद लोग कोतवाली टीआई को तत्काल हटाए जाने की मांग कर रहे हैं। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा से उनका पक्ष जानने का प्रयास किया गया मगर उन्होंने मोबाइल रिसीव नहीं किया तो हमने आईजी आर पी साय से इस संबंध में जानकारी ली उन्होंने मामले को तत्काल संज्ञान में लेते हुये इस संबंध में जांच कराकर कार्रवाई करने की बात कही है। अब देखना यह होगा कि कोतवाली टीआई पर पुलिस प्रशासन क्या एक्शन लेती है,हालांकि टि्वटर के माध्यम से इसकी जानकारी छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को भी दे दी गई है। इधर टि्वटर फेसबुक व व्हाट्सएप में कोतवाली टीआई के करतूत का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है और लोग कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
मारपीट करने वाले टी आई बसंत खलखो के खिलाफ पीड़ित ने थाने में दिया आवेदन कार्यवाही नही होने तक चलेगा आंदोलन
पीड़ित का कहना है की पुलिस का अधिकार नहीं है की वह किसी आम नागरिक से बिना कारण के मारपीट कर सके जबकि मैं जरूरी काम से बाहर जा रहा था मैंने टी आई बसंत खलखो को पूरी बात बताई थी पर फिर भी बिना कारण मुझे मरने लगे और मुझे डंडों से काफी पीटा गया,मैं उक्त मामले में कड़ी कार्यवाही चाहता हूं।