पिछले दिनों प्रदेश में हुए 3 हाथियों की मौत के मामले में वन विभाग की पहली कार्यवाही सामने आयी है, बलरामपुर वन मंडल के राजपुर परिक्षेत्र के रेंजर को राज्य शासन ने निलंबित कर दिया है। अभी और भी बड़े अधिकारियों पर निलंबन की गाज गिर सकती है।
बता दें कि 3 दिन में 3 हथनियो की असमय मौत से राज्य भर में बवाल मचा हुआ है।
बता दे कि राजपुर वन परिक्षेत्र में हथिनी की मौत के मामले में रेंजर अनिल सिंह को निलंबित किया गया है तथा और भी दूसरे अधिकारियों पर कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है। यहां अतोरी के जंगल मे हथिनी की लाश मिली थी।
वहीं राज्य सरकार ने पूर्व पीसीसीएफ के नेतृत्व में जांच दल भी गठित किया है, परन्तु जिस तरह हथिनियों की मौत हुई है, माना जा रहा है कि कई बड़े अधिकारियों पर भी कार्यवाही की जा सकती हैं।