नायक नित्यानन्द साय शासकीय महाविद्यालय आरा इकाई के द्वारा “मेरी सेहत मेरी जिम्मेदारी” के तहत् ऑनलाइन कोविड-19 जागरूकता का परिचय दिया….

0

 

बनमाली यादव जशपुर/आरा:- Covid-19 वैश्विक महामारी के इस दोहरी त्रासदी में आज नायक नित्यानन्द साय शासकीय महाविद्यालय आरा इकाई के द्वारा “मेरी सेहत मेरी जिम्मेदारी” थीम के तहत् ऑनलाइन कोविड -19 जागरूकता वेबीनार

दिनांक 11/5/2021 को संपन्न हुआ। कार्यक्रम को सफल बनाने में आज कार्यक्रम अधिकारी के रूप में हमारे बीच आमंत्रित हुए प्रमुख वक्ता के रूप में डॉ. “तेजस्वी सिंह” प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र आरा, इन्होने सर्व प्रथम छात्र-छात्राओं को कोविड के कारण निर्मित लॉकडाउन में अपनी सुरक्षा का ख्याल रखते हुए गांव घर में से संबंधित भ्रांतियों को दूर कर सभी 18 वर्ष से 44 वर्ष के उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित करने को कहा तथा जो 18 वर्ष पूर्ण कर लिया हो उन्हें भी वैक्सीन लगवाने को प्रेरित किया। और साथ ही साथ शोशल डिस्टेंस रहते हुए मास्क का उपयोगिता तथा हाथ को सेनेटाइज करते हुए इस महामारी में कैसे हमें इसका सामना एवम् सुरक्षा स्वयं करें, इसके बारे में छात्र-छात्राओं को गाइडलाइन के बारे में अहम जानकारियां दी।

आपको बता दें कि इस दोहरी आपदा से निपटने हेतु हमें डॉ. परामर्श लेना बेहद जरूरी है, एवं अपने रोग प्रतिरोधक क्षमता को दुरुस्त हेतु आयुर्वेदिक औषधियों के बारे में जानकारियां प्रस्तुत किए।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने व आर्गेनाइज हेतु महाविद्यालय के प्रिंसिपल संरक्षक श्रीमती वन्दना पाठक जी, कार्यक्रम अधिकारी श्री गोपाल कृष्ण यादव (सहायक प्राध्यापक), आई आई क्यू एसी प्रभारी आशीष कुमार राजपाल (सहायक प्राध्यापक) व सभी टीचिंग स्टाफ, और नॉन टीचिंग स्टॉप, तथा महाविद्यालय के सभी विद्यर्थियां उपस्थित रहे। और क्षात्र क्षात्राओं द्वारा इस covid-19 के बारे में मन में जो भी सवाल थे, उन्होंने डॉ. से पूछे और अपना समाधान पाया।

अंत में महाविद्यालय के प्रिंसिपल संरक्षक श्रीमती वन्दना पाठक जी ने भी चन्द शब्दों द्वारा इस covid-19 के बारे में अहम जानकारियां प्रस्तुत किए। और साथ ही साथ हमारी बीच आमंत्रित वक्ता डॉ. तेजस्वी सिंह को धन्यवाद् कर आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here