अम्बिकापुर :- अनाधिकृत रूप से कोविड वैक्सीनेशन करने पर जिला प्रशासन द्वारा अम्बिकापुर के कमलेश नेत्रालय पर रविवार को सीलबंदी की कार्यवाही की गई ।
कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा के निर्देशानुसार एसडीएम श्री प्रदीप साहू के नेतृव में राजस्व एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा रविवार को दोपहर में केदारपुर स्थित कमलेश नेत्रालय में दबिश दी । टीम ने पहुंचने पर पाया कि वहां 18 से 44 वर्ष के करीब 10 लोग टीकाकारण के लिए उपस्थित थे। टीम के निरीक्षण में 1 खाली कोविड वैक्सीन का वॉयलए एक आधा वायल तथा पंजी में 2 मई की तिथि में टीकाकारण के लिए हितग्रहियों के नामएपता उम्र आदि की इंद्राज की गई थी। एसडीएम श्री प्रदीप साहू ने बताया कि कमलेश नेत्रालय को केवल 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगो के टीकाकारण की अनुमति दी गई है किंतु अस्पताल प्रबंधन द्वारा 18 से 44 वर्ष के लोगो का भी टीकाकरण किया जा रहा था। उन्होंने बताया कि एक महिला प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार प्रशासन के टीम के पहुंचने से पहले 18 से 44 वर्ष के 10 लोगो का टीकाकरण किया जा चुका था। जिला प्रशासन की टीम द्वारा मौजूद साक्ष्य और गवाह के आधार पर पंचनामा तैयार किया गया और कमलेश नेत्रालय पर अनाधिकृत रूप से टीकाकरण करने पर आगामी आदेश पर्यंत सीलबंदी की कार्यवाही की गई।
कार्यवाही में तहसीलदार श्री ऋतुराज सिंह बिसेन, नायब तहसीलदार श्री किशोर वर्मा सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद थे।
Home सरगुजा संभाग अम्बिकापुर कमलेश नेत्रालय पर सीलबंदी की कार्यवाही…चल रहा था अनाधिकृत वैक्सीनेशन का कार्य…