बतौली थाना से लगभग 2 किलोमीटर की दूरी पर नेशनल हाईवे पर 43 में नशे में धुत होकर ट्रक ड्राइवर ने गाड़ी नेशनल हाईवे के पास वाले घर में घुसा दी,गनीमत रही कि इस हादसे में किसी भी प्रकार की कोई अनहोनी नही हुई।मिली जानकारी के अनुसार ट्रक उत्तरप्रदेश से रायगढ़ जा रही थी जिस दौरान ड्राइवर नशे में होने के कारण ट्रक को नियंत्रित नही कर सका और पास के घर के बाहरी दीवाल को छतिग्रस्त की।
इस दौरान बड़ी अनहोनी हो सकती थी लेकिन गनीमत रही कि किसी की जान नही गई।
लॉकडाउन के दौरान ट्रक ड्राइवर नशे में धुत था तथा उसने मास्क भी नही लगा रक्खा था,इस घटना के बाद जब डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और ट्रक ड्राइवर को हिरासत में लिया गया तब तक ट्राइवर नशे में था और उसे यह तक होश नही था की उसके द्वारा क्या घटना हुई है।