अम्बिकापुर से सटे केशवपुर गांव में हो रही शादी समारोह में अनुमति से जादा लोग लेकिन प्रशासन निद्रा में लीन, आखिर ऐसे कानून का क्या मतलब जिसे पालन ही न कराया जा सके

0

अम्बिकापुर एक ओर जहां रोज रोज कोरोना के नए नए मामले सामने आ रहे हैं और कितने लोगों की जाने जा रही हैं। रोकथाम की दृष्टिकोण से शासन ने शादी समारोह कराने के लिए सीमित लोगों के साथ दिशा निर्देश जारी किए हैं लेकिन अम्बिकापुर से सटे केशवपुर गांव में साइंस कॉलेज के पास आज हो रहे शादी समारोह में लोगों का तांता लगा हुवा है जिसमे प्रशासन को नजर तक नहीं पड रही है।

कौन है जिम्मेदार
आखिर शादी के लिए तहसीलदार से ऑनलाइन परमिशन दिया जा रहा है जिसमे सीमित लोगों की संख्या दर्शाया गया हवा होता है,पर लोगों के सामने सबसे बड़ी परेशानी ये होती हैं की वो किसे बुलाएं और किसे ना,लेकिन क्या प्रशासन शादी की अनुमति देने के बाद अपना पल्ला झाड़ लेता है..
या वो एक बार ये देखना भी जरूरी नहीं समझते की लोग आदेशों का पालन कर रहे हैं या नहीं।
ऐसे ही एक मामले को हिंद स्वराष्ट्र समाचार पत्र ने अपने कैमरे में कैद किया है जिसमे नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है।
ये प्रशासन की लापरवाही है जिससे संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है।


वीडियो में साफ दिख रही गाड़ियों की तादाद से ही पता चल रहा हैं को शादी समारोह में 10 लोग हैं या 100, वीडियो में लोगो भी दिख रहे हैं जिसमे लोगों की संख्या स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही है।
जब प्रशासन ऐसे नजदीक हो रहे मामलों को रोक नहीं सकता तो उसे किसी भी शादी में हस्तक्षेप करने का कोई अधिकार नहीं है क्योंकि कानून सभी के लिए समान होता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here