मई के पहले हफ्ते में अपनी शिखर पर होगा कोराेना,आईआईटी कानपुर के वैज्ञानिकों ने गणितीय सूत्रों से किया दावा…

0

महाराष्ट्र कोरोना वायरस को लेकर की गई इस स्टडी के लिए आईआईटी कानपुर के वैज्ञानिकों ने गणितीय मॉडल सूत्र का इस्तेमाल किया है, जिसके आधार पर वैज्ञानिकों ने यह भी दावा है कि महाराष्ट्र में कोरोना अब अपने पीक पर पहुंच चुका है। 30 अप्रैल आते-आते उत्तर प्रदेश, दिल्ली, गुजरात और पश्चिम बंगाल में भी कोरोना अपने चरम सीमा पर होगा और फिर घटने लगेगा।

कुंभ और रैलियों की वजह से क्या बिगड़े कोरोना के हालात ?
प्रोफेसर मनिंदर अग्रवाल ने यह भविष्यवाणी की है।
रैलियां और कुंभ की वजह से कोरोना वायरस संक्रमण बढ़ा है? इसके जवाब में आईआईटी के प्रोफेसर मनिंदर अग्रवाल का मानना है कि सबसे ज्यादा कोरोना केस फिलहाल महाराष्ट्र और दिल्ली में आ रहे हैं. इन दोनों जगहों पर न रैलियां हुईं और न ही कोई कुंभ हुआ. इसलिए कोरोना वायरस में चढ़ाव की यह वजह नहीं हो सकती।
अब देखने वाली बात है की प्रोफेसर मनिंदर अग्रवाल की यह भविष्यवाणी कितनी सटीक साबित होती है,प्रोफेसर मनिंदर अग्रवाल ने वैज्ञानिक आधार पर यह भविष्यवाणी की है जिसके सही और गलत का फैसला समय आने पर मिल जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here