नई दिल्ली :- देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए कहा है कि इस साल सीबीएसई 10वीं की परीक्षा नहीं होंगी। वहीं सीबीएसई 12वीं की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है। 12वीं की परीक्षाओं पर 1 जून को फैसला होगा। अब 10वीं के छात्रों के परिणाम का सिस्टम बनाया जाएगा। वहीं जिन छात्रों को लगता है कि उनका रिजल्ट उम्मीद के मुताबिक नहीं है, औऱ वे संतुष्ट नहीं है तो हालात सही होने पर उन छात्रों को परीक्षा में बैठने की अनुमति होगी। 12वीं के छात्रों को 15 दिन पहले परीक्षाओं की तारीखों के बारे में बताया जाएगा।
इस संबंध में बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंख और सीबीएसई अधिकारियों के साथ अहम बैठक की। 12 बजे से शुरू हुई यह बैठक मंथन हुआ। माना जा रहा है कि इस फैसले के पीछे सबसे अहम रहा सीबीएसई का रुख। बता दें, देश में लगातार मांग उठी है कि इस साल सीबीएसई की ये परीक्षाएं रद्द कर दी जानी चाहिए।