लॉक डाउन में पूरी सैलरी मिलेंगी या कटेगा वेतन, सुप्रीम कोर्ट आज सुनाएगा फैसला

0

दिल्ली
देवशरण चौहान

Lockdown में Full Salary मिलेगी या कटेगा वेतन, सुप्रीम कोर्ट आज सुनाएगा बड़ा फैसला
Lockdown full salary:
सरकार चाहती है कि पूरा वेतन दिया जाए, जबकि कंपनियां छूट चाहती है, क्योंकि उनकी भी हालत खराब है।
Lockdown लगने के बाद केंद्र सरकार ने कंपनियों से कहा था कि कर्मचारियों का वेतन न काटा जाए। इसके खिलाफ कुछ कंपनियों ने सुप्रीम कोर्ट (SC) का दरवाजा खटखटाया था। अब सुप्रीम कोर्ट मामले से जुड़ीं विभिन्न याचिकाओं पर शुक्रवार को अहम सुनवाई करेगा। सुप्रीम कोर्ट के आदेश से यह स्पष्ट हो जाएगा कि 54 दिनों की Lockdown की अवधि में, काम नहीं होने के बाद भी, कंपनियां कर्मचारियों को पूरा वेतन देने के लिए बाध्या होंगी या नहीं? गृह मंत्रालय के आदेश को चुनौती देने वाली कंपनियों की याचिकाओं पर जस्टिस अशोक भूषण, संजय किशन कौल और एमआर शाह की खंडपीठ फैसला सुनाएगी।

Lockdown में Full Salary, जानिए क्या हुआ था आखिरी सुनवाई में

बीती चार जून को इस मामले में आखिरी सुनवाई हुई थी। तब केंद्र सरकार ने ने अपने हलफनामे में कहा था कि उसकी 29 मार्च की अधिसूचना असंवैधानिक नहीं है। इस आदेश में वेतनभोगी और निचले वर्ग के श्रमिकों, कामगारों के आर्थिक हितों की रक्षा के लिए सरकार ने विधि सम्मत तरीके से यह फैसला लिया था। उन्होंने यह भी कहा कि यह स्थायी प्रावधान नहीं था और केवल लॉकडाउन की अवधि के लिए ही था। सुप्रीम कोर्ट ने कंपनियों का रुख जानने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था। कंपनियों का कहना था कि सरकार ने जरूरी चीजों से जुड़े कामकाज और सेवाएं जारी रखने का आदेश दिया था, लेकिन वेतन न काटे जाने की शर्त जानने के बाद कई कर्मचारी जानबुझ कर काम पर नहीं लौटे। यही कारण है कि कंपनियां पूरा वेतन नहीं देना चाहतीं।

कंपनियों की ओर से यह भी कहा गया कि कोरोना वायरस और लॉकडाउन उनकी कमर तोड़कर रख दी है। ऐसे में पूरा वेतन देने की बाध्यता उनकी बैलेंस शीट को और बिगाड़ देगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here