49 रनों पर खेल रहे खिलाड़ी का कैच पकड़ना दूसरे खिलाड़ी को पड़ा भारी, बल्लेबाज ने किया पीट-पीटकर अधमरा

0

मध्यप्रदेश क्रिकेट के खेल में अक्सर देखा जाता है कि खिलाड़ी मैच जीतने के लिए अपने सब कुछ दांव पर लगा देते हैं. इस खेल के मैदान से कई बार बड़ी-बड़ी खबरें सामने आती हैं. लेकिन इसी बीच एक बहुत ही दर्दनाक घटना क्रिकेट के मैदान पर सामने आई है. ये घटना मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर की है, जहां एक क्रिकेट मैच के दौरान एक बल्लेबाज अपनी फिफ्टी पूरी करने से चूका तो उसने फील्डर को बुरी तरह से पीट दिया.

49 रन पर आउट हुआ बल्लेबाज
दरअसल ग्वालियर के एक लोकल क्रिकेट मैच के दौरान संजय पालिया नाम के एक खिलाड़ी ने दूसरे टीम के खिलाड़ी की पिटाई इस बात पर कर दी क्योंकि उसने उसका कैच पकड़ लिया. बल्लेबाज को गुस्सा इस बात पर आया कि वो 49 रनों पर बल्लेबाजी कर रहा था और वो अपनी फिफ्टी पूरी करने से एक रन पीछे रह गया. स्थानिय पुलिस ने इस बात की जानकारी रविवार को दी है.

दर्ज हुआ केस
फिफ्टी पूरी ना होने पर हत्या कि कोशिश करने वाले बल्लेबाज के खिलाफ स्थानिय पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. शहर के पुलिस अधीक्षक रामनरेश पचौरी ने कहा कि 23 साल के फील्डर सचिन पराशर को गंभीर हालत में सरकारी अस्पताल में ले जाया गया और बल्लेबाज संजय पालिया को हत्या के प्रयास के लिए आरोपित किया गया है. यह घटना शनिवार को मेला मैदान पर खेले गए एक मैच के दौरान हुई।

फरार हुआ हमलावर

पचौरी ने आगे कहा, ‘पराशर ने जब 49 रन पर उसका कैच लपक लिया तो पालिया गुस्से में आ गया जो 50 रन से केवल एक रन दूर था. पालिया भागकर पराशर की ओर गया और उसने बल्ले से सिर पर मारना शुरू कर दिया. अन्य खिलाड़ियों ने पालिया को रोकने की कोशिश की. पराशर को अस्पताल में अभी तक होश नहीं आया है.’ पचौरी ने कहा कि पालिया फरार हो गया और उसे पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here