भारतीय थल सेना भर्ती रैली दुर्ग में आयोजन 3 से 12 मार्च तक,,,जिले के अभ्यर्थियों के लिए ये तारीखे निर्धारित…

0

सूरजपुर :- भारतीय थल सेना भर्ती रैली दुर्ग का आयोजन 3 मार्च से 12 मार्च तक पं. रविषंकर स्टेडियम, दुर्ग में किया जा रहा है। इस भर्ती रैली में सूरजपुर जिले के अभ्यार्थीयों के लिए 6, 7, 10 मार्च को निर्धारित की गई है। इस भर्ती रैली में वही आवेदक सम्मिलित हो सकते हैं जिनका पंजीयन 15 मई 2020 तक पूर्ण कर लिया गया हैं। थल सेना भर्ती रैली में अधिक से अधिक आवेदक शामिल हो सके, इसके लिए उपस्थित जरूरतमंद अभ्यार्थियों हेतु आवास, भोजन, पेयजल आदि की वैकल्पिक व्यवस्था की गई है।
जिसमें रैन बसेरा बस स्टैंण्ड दुर्ग के प्रभारी अधिकारी श्री गोपाल साहू, मोबाईल नंबर 9165444717 हैं। रैन बसेरा शा. जिला अस्पताल के पास दुर्ग के श्री तेजप्रकाष देषलहरे मोबाईल नंबर 8982451869, खलसा पब्लिक स्कूल मालवीय नगर चैक दुर्ग के श्री तोप सिंह सोनवानी मो.नं. 7869892780, नेषनल स्कूल पं. रविषंकर शुक्ल स्टेडियम के पास दुर्ग के श्री इन्द कुमार मो.नं. 9039785663, शासकीय जे.आर.डी. विद्यालय गांधी चैक दुर्ग के श्री द्वारिका प्रसाद साहू मो.नं. 9752613702, श्री सरस्वती षिषु मंदिर कसारीडीह दुर्ग के श्री चुनेराम यादव मो.नं. 9098992001, श्री विद्यापीठ विद्यालय पाॅलिटेक्निक काॅलेज के पास दुर्ग के श्री महेष कुमार साहू मो.नं. 9098992001, शासकीय आदर्ष कन्या उ.मा.वि.दुर्ग के श्री हरिष देवांगन मो.नं. 7000358950, शासकीय उ.मा.वि. दीपक नगर दुर्ग के निजामुद्दीन मो.नं. 9828477658, विष्वदीप हा.से. स्कूल दुर्ग के श्री असीम तिवारी मो.नं. 7000079691, महात्मा गांधी उ.मा.वि. दुर्ग के श्री रमेष कुमार मढरिया मो.नं. 9752320582 हैं।
सेना भर्ती रैली से संबंधित सभी जानकारी के लिए नोडल अधिकारी श्री बीरेंद्र बहादुर पचभाई, अपर कलेक्टर मो.नं. 9425562041, सहायक नोडल अधिकारी श्री आर. के. कुर्रे, उपसंचालक रोजगार अधिकारी मो. 9407610778, कंट्रोल रुम नंबर 07882320001, रोजगार अधिकारी सूरजपुर से सम्पर्क कर सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here