प्रदेश के 100 केंद्रों में आज से कोविड 2.0 की होगी शुरुआत 30 लाख लाभार्थियों को लगाई जाएगी कोविड का टीका चिन्हांकित 40 निजी अस्पतालों में भी सशुल्क लगवा सकेंगे टीका

0

स्वास्थ्य मंत्री श्री टीएस सिंहदेव ने प्रेस को किया संबोधित

अम्बिकापुर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्री टीएस सिंहदेव ने आज यहाँ अम्बिकापुर स्थित अपने निवास कार्यालय तपस्या में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि 1 मार्च 2021 से प्रदेश व्यपी कोविड टीकाकरण की द्वितीय चरण 2.0 की शुरुआत 100 केंद्रों में होगी। इस चरण में वरिष्ठ नागरिकों (60 से अधिक वर्ष के व्यक्तियों) व चिन्हांकित 20 बिमारियो या स्थितियों से ग्रसित 45 से 59 वर्ष के मध्य को-मार्बिड व्यक्तियों का कोविड- 19 टीका लगाया जाएगा। इन लाभार्थियों को शासकीय स्वास्थ्य संस्थायें (मेडिकल कॉलेज, जिला चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, सिविल अस्पताल, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, हेल्थ एण्ड वेलनेस केन्द्र तथा उपस्वास्थ्य केन्द्र) अथवा पी.एम.जे.ए.वाय,सी.जी.एच.एस. इम्पैनल्ड निजी अस्पतालों में कोविड- 19 टीकाकरण सेवा प्रदाय किया जाएगा। इस चरण में प्रदेश की आबादी के 10 प्रतिशत अर्थात करीब 30 लाख हितग्राही कोविड टीकाकरण से लाभन्वित होंगे।उन्होंने बताया कि प्रारंभिक स्तर पर 100 टीकाकारण केंद्र बनाये गए है जिनमे 60 शासकीय तथा 40 निजी क्षेत्र के है। टिकाकरण केंद्रों की संख्या में क्रमशः वृद्धि होगी। श्री सिंहदेव ने बताया कि रायपुर,दुर्ग, एवं बिलासपुर जिले में 5- 5, रायगढ़, राजनांदगांव एव धमतरी जिले में 3-3 तथा 16 जिलों में एक- एक निजी अस्पतालों को टीकाकारण केंद्र के रूप में चिन्हांकित किया गया है। इसके अतिरिक्त बीजापुर, सुकमा, सूरजपुर, दंतेवाड़ा सहित 6 जिले के एक भी निजी अस्पताल टीकाकरण केंद्र में रूप में चिन्हांकित नही की गई है। इन जिलों में निजी अस्पतालों को टीकाकरण केंद्र के रूप में चिन्हाकित रने हेतु संबंधित जिला प्रशासन स्वयं आवश्यक पहल और व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।शासकीय अस्पतालों में कोविड-19 टीकाकरण निःशुल्क किया जाएगा परन्तु निजी अस्पतालों में अधिकतम 100 रुपुए सर्विस शुल्क तथा 150 रुपये वैक्सीन हेतु भुगतान करना होगा। इस प्रकार कुल 250 रुपये प्रति लाभार्थी प्रति डोज लिया जाएगा । यह शुल्क लाभार्थी द्वारा देय होगा। निजी अस्पतालों को राशि रूपये 150/- प्रति व्यक्ति प्रति वैक्सीन डोज राष्ट्रीय स्तर पर संस्थित नेशनल हेल्थ ऑथोरिटी कोविड वैक्सीनेशन के खाते में प्रदाय करना होगा जिसके पश्चात् ही निजी अस्पतालों को वैक्सीन प्रदाय किया जाएगा। इस संबंध मे खाता संबधी विस्तृत जानकारी एवं दिशानिर्देश जिलों को पृथक से जारी किए गए है।
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि ऐसे निजी स्वास्थ्य संस्थायें जो कोविड-19 टीकाकरण सेंटर के रूप में कार्य करेंगे, उन्हें कोविड-19 टीकाकरण के समस्त दिशा.निर्देशों का पालन करना होगा तथा टीकाकरण के दौरान गुणवत्ता व सुरक्षा सुनिश्चित करनी होगी। साथ ही भारत सरकार द्वारा संचालित कोविड-19 टेक्नोलॉजी प्लेटफार्म का उपयोग करते हुये ही कोविड-19 टीकाकरण किया जाना होगा। उन्होंने बताया कि लाभार्थियों को टीकाकरण सत्र स्थल पर आधार कार्ड, ईलेक्ट्रॉल फोटो आईडेंटिटी कार्ड, पासपोर्ट, ड्राईविंग लाईसेंस, पेन कार्ड, एनपीआर कार्ड, पेंशन दस्तावेज (फोटो सहित) तथा 45 से 59 वर्ष के मध्य वाले को-मार्बिड लाभार्थीयों को निधारित प्रारूप (भारत शासन द्वारा जारी में संलग्न) में जारी प्रमाण पत्र को कोविन 2.0 में अद्यतन करना होगा अथवा प्रमाण पत्र की हार्ड कॉपी टीकाकरण सत्र स्थल पर उपलब्ध कराएंगे।

तीन प्रकार से होगा पंजीयन- श्री सहदेव ने बताया कि स्व पंजीकरण हेतु लाभार्थियों द्वारा 1मार्च से कोविन 2.0 अथवा आरोग्य सेतु ऐप के माध्यम से कोविड- 19 टीकाकरण हेतु स्व पंजीकरण कराया जा सकता है। पोर्टल या ऐप में सरकारी तथा निजी अस्पताल जो कोविड वैक्सिनेशन सेंटर है, प्रदर्शित होगें साथ ही टीकाकरण हेतु उपलब्ध स्लॉट भी प्रदर्शित होगें। सत्र स्थल पर पंजीकरण हेतु लाभार्थी कोविड टीकाकरण सत्र स्थल पर जाकर वॉक-इन रजिस्ट्रेशन कर कोविड -19 टीकाकरण करा सकते है तथा फैसेलिटेटेड कोहॉर्ट पंजीकरण हेतु जिलों द्वारा लक्षित लाभार्थियों को मितानिन, ए.एन.एम., नगरीय निकाय, पंचायती राज विभाग के प्रतिनिधि व महिला स्व सहायता समूह द्वारा सत्र स्थल पर मोबिलाईज़ किया जाएगा।
इस अवसर पर जिला पंचायत के उपाध्यक्ष राकेश गुप्ता एवं पार्षद द्वितेंद्र मिश्रा भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here