बलरामपुर
समरेश प्रजापति
बलरामपुर जिले में फिर कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट सामने आयी है। यहां एक साथ 10 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
5 पॉजिटिव रामचंद्रपुर ब्लॉक में मिले हैं, ये सभी आईटीआई स्थित क्वारेंटाइन सेंटर में ठहरे थे। जबकि 2 पॉजिटिव शंकरगढ़ क्वारेंटाइन सेंटर, 2 चलगली क्वारेंटाइन सेंटर व 1 रघुनाथनगर क्वारेंटाइन सेंटर में ठहरे थे।
ये पांचों वाड्रफनगर विकासखंड के निवासी हैं। सभी का सैंपल जांच के लिए रायपुर भेजा गया था। वहां से रिपोर्ट आते ही स्वास्थ्य अमले में हडक़ंप मच गया। सभी को अंबिकापुर कोविड अस्पताल भेजे जाने की तैयारी चल रही है।
छत्तीसगढ़ में कोरोना पॉजिटिवों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। बुधवार को बलरामपुर जिले में एक साथ 10 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है। 5 पॉजिटिव रामचंद्रपुर विकासखंड स्थित आईटीआई विशुनपुर के क्वारेंटाइन सेंटर में ठहरे थे। सभी प्रवासी मजदूर हैं।
जिनकी उम्र 18 वर्ष, 50 वर्ष, 45 वर्ष, 25 वर्ष व 54 वर्ष है। जबकि 2 मरीज शंकरगढ़ स्थित क्वारेंटाइन सेंटर में ठहरे थे। इनमें से 42 वर्षीय ग्रामीण वाड्रफनगर विकासखंड के रघुनाथनगर तथा दूसरा 27 वर्षीय युवक शंकरपुर का रहने वाला है।
इसके अलावा रघुनाथनगर क्वारेंटाइन सेंटर में ठहरा 18 वर्षीय युवक, तथा चलगली क्वारेंटाइन सेंटर में ठहरे शंकरपुर निवासी 26 वर्षीय युवक तथा बरतीकला के बूढ़ाडांड़ निवासी 33 वर्षीय युवक शामिल हैं। सभी को कोविड अस्पताल भेजने की तैयारी चल रही है।
रिपोर्ट आने से पहले ही दे दी गई थी छुट्टी
चेन्नई से लौटे युवक को दे दी गई थी छुट्टी
वाड्रफनगर विकासखंड के रघुनाथनगर क्वारेंटाइन सेंटर में 18 वर्षीय जिस युवक में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है, वह चेन्नई से लौटा था। 14 दिन की क्वारेंटाइन अवधि पूर्ण कर लेने के बाद उसे सेंटर से 9 जून को ही छुट्टी दी गई थी, जबकि उसकी जांच रिपोर्ट नहीं आई थी।
इसी बीच 10 जून को उसका रिपोर्ट पॉजिटिव आ गया। इससे स्वास्थ्य अमले में हडक़ंप मच गया। फिर युवक को उसके गांव बसंतपुर थानांतर्गत ग्राम रूपपुर से बरामद किया गया।