दाम्पत्य जीवन में पति पत्नी के बीच थोड़ी बुहत नोक झोक होती रहे तो दोनों का प्रेम अधिक गहरा होता है। वैसे तो पति-पत्नी में वाद विवाद या छोटी-मोटी सी लड़ाई सामान्य घटना है। लेकिन कभी-कभी दोनों के बीच मतभेद कुछ ज्यादा ही बड़ जाता है, जिस कारण पति-पत्नी के पवित्र रिस्ते में दरार और यहां तक की मामला तलाक तक पहुंच जाता है। पति-पत्नी के रिश्ते में प्यार और तकरार बराबर के अनुपात में अच्छी होती है। जब इस अनुपात का संतुलन बिगड़ जाता है तो पूरे परिवार की खुशियों पर असर पड़ता है। इस रिश्ते में कलह को टालने का हर संभव प्रयास करना चाहिए। पति-पत्नी के बीच प्यार बढ़ाने के उपाय अगर आप अपनाना चाहते हैं तो निम्न प्रयास किए जा सकते हैं:
1.हर सुबह नयी सुबह:
कहते हैं न रात गई बात गई,आप बस यही बात हमेशा याद रखें। रात को गिले-शिकवे दूर करके अगली सुबह नयी सुबह होनी चाहिए। कभी एक दिन की बात को दो-तीन दिन तक नहीं खींचना चाहिए।
2.कमी सबमें होती है :
इंसान गलती का पुतला होता है। इसलिए अपने जीवनसाथी में सिर्फ कमी ही नहीं देखनी चाहिए। प्यार तो वो होता है जो कमी को खूबी में बदल दे। इसलिए पति-पत्नी के बीच प्यार बढ़ाने के उपाय को सफल बनाने के लिए जरूरी है की आप कमियों को न देखें।
3.केवल अच्छा देखें :
पति-पत्नी के बीच अनबन को दूर करने का उपाय चाहते है तो आप जीवन साथी की हमेशा तारीफ करें। मन से करी गयी सच्ची तारीफ के दो बोल किसी को भी अपना बना लेते हैं।
4.अपने निर्णय स्वयं लें:
परिवार सुख-दुख का साथी होता है। लेकिन आप कभी परिवार के सदस्यों की गलत बातों का साथ न दें। कुछ परिवार पति-पत्नी के बीच कलह निवारण की जगह बढ़ाने का काम करते हैं। ऐसी हालत में आप स्वयं सही-गलत का निर्णय लें।