रायपुर :- राजधानी रायपुर के उरला थाना इलाके में आज सुबह एक युवक की लाश ऑटो से बंधी रस्सी के सहारे लटकी मिली।
गौततलब है की अज्ञात युवक के शव को कुछ लोगों ने सुबह देखा और पुलिस को इसकी जानकारी दी। उरला थाने की टीम मौके पर पहुंची। जिसके बाद पता लगा की युवक इसी इलाके का रहने वाला था। युवक की पहचान हिरापुर में रहने वाले धनंजय शुक्ला के तौर पर हुई। चश्मदीद और मृतक के परिचित विशाल पाण्डेय ने बताया कि पेशे से ऑटो चलाने वाला धनंजय बीती रात से ही घर नहीं लौटा था और सुबह अचानक उसकी इस तरह से उसकी मौत हो गई। घटना स्थल पर ऑटो चालक संघ के पदाधिकारी भी पहुंच गए। उन्होंने इसे हत्या करार देते हुए सड़क पर चक्काजाम कर दिया।
शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया है। फ़िलहाल अभी पता नहीं चल पाया है की युवक की हत्या हुई या युवक ने सुसाइड किया है। मौके से किसी तरह का सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। पुलिस द्वारा दोनों पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले कि जांच की जा रही है।