आचार्य डॉ अजय दीक्षित
कानपुर नगर:- थाना बर्रा पुलिस टीम ने जाली/कूट रचित स्टॉम्प एवं जाली नोटरी टिकट बेचने वाले 2 अपराधियों को गिरफ्तार कर कब्जे से करीब साढ़े 5 लाख रूपये के कीमत के जाली स्टॉम्प/नोटरी टिकट बरामद किये ।
अपराधियों की पहचान मोहम्मद सीजान पुत्र मोहम्मद सलीम निवासी 101/257 कर्नलगंज_रंजीत कुमार रावत पुत्र स्व०कन्हैयालाल निवासी 63ई/7सी/2 स्टेनली रोड़ बेली कालोनी कैंट थाना कैंट जिला प्रयागराज के नाम से हुई है ।