महामाया मंदिर से सुबह 11:30 बजे मोटर सायकल रैली प्रारंभ होगी
अम्बिकापुर :-श्रीराम मंदिर निर्माण निधि समर्पण समिति अम्बिकापुर द्वारा 12 जनवरी को विवेकानंद जयंती के अवसर पर जन जागरण की दृष्टि से एक मोटर सायकल रैली कल मंगलवार को सुबह 11:30 बजे महामाया मंदिर से प्रारंभ होगी, जो महामाया पहाड़ की परिक्रमा करने गणपति धाम ( ऑक्सीजन पार्क ), गर्दन पाठ, नवागढ़, घुटरापारा, चाँदनी चौक, मायापुर, गुरुनानक चौक, महामाया चौक, संगम चौक होते हुए विवेकानंद चौक पर समाप्त होगी। समिति ने नगर में निवास करने वाले समस्त रामभक्तों, धर्म-प्रेमियों से मोटर सायकल रैली में शामिल होने का आग्रह किया है।