नगर निगम क्षेत्र के इन चार स्थानों पर होगा कोविड वैक्सीनेशन,,, प्रथम चरण में स्वास्थ्य विभाग एवं द्वितीय चरण में जिला प्रशासन के अधिकारी एवं कर्मचारियों लगेगा टीका… अर्बन टास्क फोर्स की बैठक में लिया गया निर्णय..

0

अम्बिकापुर :- कोविड 19 के वेक्सीनेशन की तैयारी स्वाथ्य विभाग एवं द्वितीय चरण में जिला प्रशासन द्वारा की जा रही है। नगर निगम अम्बिकापुर क्षेत्र अंतर्गत 4 स्थानों पर टीकाकरण सत्र का आयोजन किया जाएगा जिसे बाद में 11 से 15 किया जा सकता है। शहरी क्षेत्र अंबिकापुर में प्रथम चरण में स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारी-कर्मचारी, एवं द्वितीय चरण में जिला प्रशासन के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों को टिकट प्राप्त होगा। यह जानकारी निगम आयुक्त श्री हरेश मण्डावी की अध्यक्षता में आज यहां गांधी चौक स्थित स्थानीय डाटा सेंटर में आयोजित अर्बन टास्क फोर्स की बैठक में दी गई।
बैठक में कोरोना टीकाकरण के संबंध में विस्तृत जानकारी स्वास्थ्य विभाग के शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम प्रबंधक डॉ अमीन फिरदौसी ने बताया नगर निगम अंतर्गत चार टीकाकरण केंद्रों में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नवापारा, मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर, जीवन ज्योति अस्पताल अंबिकापुर, एवं होली क्रॉस हॉस्पिटल अंबिकापुर शामिल है। बैठक में समस्त टीकाकरण स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था एवं टीकाकरण भंडारण की जगह के सुरक्षा के लिए सीएसपी श्री पैकरा के द्वारा जानकारी ली गई एवं उसके संपूर्ण प्लानिंग को समझा। बैठक में बताया गया कि समस्त टीकाकरण केंद्रों की तैयारी सोमवार तक पूर्ण कर ली जाएगी एवं सभी जगह एक बार फिर मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा ताकि किसी प्रकार की कोई चूक ना हो। प्रत्येक टीकाकरण केंद्र को कोविड से बचाव संबंधित जानकारी एवं दो गज दूरी का पालन किया जाना अनिवार्य किया जाएगा।
बैठक में तहसीलदार अंबिकापुर श्री ऋतुराज बिसेन, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ आयुष जायसवाल, महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी, मितानिन कार्यक्रम के प्रतिनिधि, होली क्रॉस अस्पताल के प्रबंधक, जीवन ज्योति अस्पताल के प्रबंधक, आईएमए के प्रतिनिधि, जिला टीकाकरण अधिकारी के प्रतिनिधि सहित नगर निगम एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here