आचार्य डॉ अजय दीक्षित
सीतापुर:-रामपुर कला थाना क्षेत्र के अन्तर्गत लोकीपुर मजरा सरवा जलालपुर गांव की घटना है । हम आपको बताते चलें कि जयपाल और उसके भाई हनुमान का परिवार एक दूसरे के पास में रहते हैं। दोनों परिवार में खूंटा गाड़ने और अन्य जमीनी विवाद प्रतिदिन हुआ करते थे । लेकिन बुधवार शाम कुछ ऐसा हुआ कि जयपाल का 15 वर्षीय पुत्र कुलदीप खेत से गन्ने की पाती लेकर घर लौट रहा था। शाम करीब साढ़े पांच बजे किशोर घर के करीब पहुंचा। इसी दौरान हनुमान के पुत्र रमाकांत से कहासुनी शुरू हो गई और झगड़ा शुरू हो गया। देखते ही देखते दोनों पक्षों की ओर से लोग इकट्ठा हो गए और मारपीट होने लगी। इसी बीच हनुमान घर के भीतर से 12 बोर की लाइसेंसी बंदूक निकाल लाया और उसने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। गोलियों की तड़तड़ाहट के बीच एक गोली कुलदीप के लग गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही रामपुर कला सहित आसपास थानों की पुलिस गांव पहुंची और स्थितियां सामान्य कराईं, उधर धरपकड़ की कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी रमाकांत को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि झगड़ा जमीन की रंजिश में परिवार के दो पक्षों के बीच का है, गोली लगने से कुलदीप की मृत्यु हुई है। आरोपी रमाकांत को गिरफ्तार कर लिया गया है। गांव में स्थितियां सामान्य हैं।